मदरसों के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली, देशभक्ति के नारे लगाए
मदरसों के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली, देशभक्ति के नारे लगाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिले में शनिवार को सभी मदरसों में हर घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर मदरसों के छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर रैली निकाली। रैली में मदरसा मुफीदुल इस्लाम, मदरसा कमरूल उलूम, नुरूल उलूम, मदरसा फहरत एज्युकेशन नूंआ, सीमांत गांधी मदरसा, मदरसा आगाज व मदरसा रहमानिया सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मदरसों ने भी रैली निकाली। रैली में आमजन के साथ-साथ महिला व बुजुर्ग भी रैली में शामिल हुए। रैली से लोगों में देश प्रेम और तिरंगे के प्रति भावनाओं को व्यक्त करने का मौका मिला।