मुझे ट्रोल करने वालों में स्कूल के बच्चे:रियलिटी शो की मॉडल बोलीं- नेपोटिज्म में कोई बुराई नहीं, सब अपने बच्चों को आगे बढ़ाना चाहते हैं
मुझे ट्रोल करने वालों में स्कूल के बच्चे:रियलिटी शो की मॉडल बोलीं- नेपोटिज्म में कोई बुराई नहीं, सब अपने बच्चों को आगे बढ़ाना चाहते हैं
अजमेर : MTV स्प्लिट्सविला के फाइनल में पहुंची अजमेर की रुषाली यादव कहतीं हैं- ट्रोलिंग को लेकर पहले परेशान हो जाती थी। लेकिन, जब पता चला कि ट्रोल करने वाले स्कूल के बच्चे हैं तो अब मैं इतनी केयर नहीं करती। OTT प्लेटफॉर्म पर आ रहे एडल्ट कंटेंट को लेकर रुषाली ने कहा- मैं इसके खिलाफ खड़ी हूं। जरूरी नहीं कि न्यूड कंटेंट से ही फिल्में चले। हालांकि, वे बॉलीवुड में नेपोटिज्म का सपोर्ट करती नजर आई। रुषाली अपने को- स्टार हर्ष अरोड़ा के साथ अजमेर आईं थी। उन्होंने यहां मुंबई में अपने 5 साल की जर्नी को शेयर किया।
रुषाली कहतीं हैं- जब 5 साल पहले मुंबई गई तो इतना कॉन्फिडेंट नहीं थी। धीरे-धीरे वहां की लाइफ में ढल गई। मैं 5 घर बदल चुकी हूं। लेकिन पापा और मां ने सपोर्ट किया तो मैं वहां सर्वाइव कर पाई। मेरे पिता राजेश यादव रेलवे में चीफ ऑफिस सुप्रिडेन्डेन्ट हैं और मां सरिता यादव सरकारी स्कूल में टीचर हैं। बस उन्हीं के कारण मैं रुकी नहीं और आज मुझ में और 5 साल पहले वाली रुपाली में जमीन आसमान का फर्क है। यह बहुत बड़ा डिफिकल्ट होता है। वहां जाना अपने पैरों पर खड़ा रहना और अपना घर खुद ढूंढना। घर बसाना चलाना सभी चीज काफी डिफिकल्ट होती हैं। मुंबई में जिनके माता-पिता पहले से हैं उनके लिए थोड़ा बहुत कम डिफिकल्ट होता है। लेकिन एक स्टेट को छोड़कर दूसरे स्टेट में आना एडजस्ट होना इसके लिए टाइम चाहिए होता है।
नेपोटिज्म पर बोली- कोई बड़ी बात नहीं
बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर रुषाली ने कहा- इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। यह एग्जिस्ट करता भी है तो मैं इसे सही मानती हूं। वैसे अभी तक मैंने ऐसी सिचुएशन फेस नहीं की है। लेकिन, कोई भी पेरेंट्स यही चाहेंगे कि पहला मौका उनके बच्चों को ही मिले। जैसे मेरे पिता रेलवे में अधिकारी हैं। अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो पहला चांस मुझे ही देना चाहेगा चाहे कैसी भी ऑपॉर्च्युनिटी हो।
स्कूल के बच्चे करते थे ट्रोल
रुषाली ने कहा- वैसे मैंने ट्रोलिंग का कभी पहले एक्सपीरियंस नहीं किया था। ना ही पब्लिकली कभी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई। लेकिन, स्प्लिट्सविला के बाद से मुझे शुरुआत के दूसरे हफ्ते में नेटिजन्स (सोशल मीडिया यूजर्स) ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। बॉडी शेम भी की गई लेकिन, मैंने इग्नोर करना जारी रखा। कभी-कभार बुरा लगता था लेकिन, मालूम था कि पब्लिक फिगर बनने के बाद ये सब होगा और इसे फेस भी करना पड़ेगा। आप बिलीव नहीं करेंगे मुझे ट्रोल करने वालों में स्कूल के बच्चे भी थे।
स्प्लिट्सविला में बहुत चीज होती हैं। मेरी और हर्ष की जो सिचुएशन थी कि दूसरी लड़की के कारण लव ट्रायंगल बन गया था। उसे सिचुएशन की वजह से मिसअंडरस्टैंडिंग हुई थी। जिसके कारण ही ट्रोलिंग हुई थी। ट्रोलिंग करने वालों में स्कूल के बच्चे और कॉलेज स्टूडेंट्स थे।
लेकिन, मेरे साथी हर्ष ने मुझे इससे उबरने में मदद की। मुझे मेंटली स्ट्रांग भी बनाया था। हम दोनों एक दूसरे के साथ खड़े रहे और उस ट्रोलिंग को डिफेंस किया था। अब मुझे फर्क नहीं पड़ता कि चंडीगढ़ का चिंटू मेरे बारे में क्या बोलता है। मैं अपनी लाइफ में खुश हूं मैं अपने बिल खुद पे कर रही हूं।
सोचा नहीं था शो में जाउंगी
मैंने बिलकुल नहीं सोचा था कि स्प्लिट्सविला में जाउंगी। शुरू होने से तीन दिन पहले ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। इसके बाद ऑडिशन दिया और क्लियर कर लिया। स्प्लिट्सविला में जाने का अचानक ही प्लान बना था। मैंने सोचा ही नहीं कि मुझे जीतना है या लव कनेक्शन बनाना है। बस मैं चली गई थी। मुझे अपनी लाइफ से छुट्टी चाहिए थी। वहां जाकर पूरा सिनेरियो चेंज हो गया। हर्ष से मेरी मुलाकात हो गई। हम दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी रही और परफॉर्मेंस में भी बॉन्डिंग दिखाई दी। सभी को फाइनल में पता चलेगा कि हमारी बॉन्डिंग कैसी रही। शो का फाइनल 11 अगस्त को होगा।
रुशाली के साथ आए हर्ष बताते हैं कि इस बार 11 अगस्त को मैं और रुषाली ही जीतेंगे। उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए कहा- मैंने फिल्मों में भी काम किया लेकिन, फिर सोचा कि छोटे परदे पर जाना चाहिए। ऐसे में स्प्लिट्सविला में आ गया।
शो के फाइनल में पहुंचे रुषाली-हर्ष
MTV स्प्लिट्सविला एक डेटिंग रियलिटी शो है। इसमें मेल और फीमेल कंटेस्टेंट अपने-अपने साथी चुनते हैं और उनका प्यार पाने के लिए कॉम्पिटिशन करते हैं। उन्हें शो के दौरान कई प्रतिस्पर्धाओं को जीतना होता है। जोड़ी बनाने वाले कपल धीरे-धीरे शो में अलग-अलग स्टेज पर आगे बढ़ते जाते हैं। आखिर में जीतने वाले को स्प्लिट्सविला कपल का ताज पहनाया जाता है। इसी शो का आखिरी मुकाबले में रुषाली और हर्ष पहुंचे हैं।