[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीसांवलिया जी में चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी:अभी तक 18.11 करोड़ रुपयों की गिनती हुई, सोने-चांदी का तोल हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रीसांवलिया जी में चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी:अभी तक 18.11 करोड़ रुपयों की गिनती हुई, सोने-चांदी का तोल हुआ

श्रीसांवलिया जी में चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी:अभी तक 18.11 करोड़ रुपयों की गिनती हुई, सोने-चांदी का तोल हुआ

चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के आराध्य देव भगवान श्रीसांवलिया सेठ के भंडार से निकली राशि की गुरुवार को चौथे राउंड में गिनती हुई। गुरुवार को 64 लाख 41 हजार रुपयों की काउंटिंग हुई है। चारों राउंड में 14 करोड़ 2 लाख 86 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है। इसके अलावा ऑनलाइन, भेंट कक्ष के रुपयों को मिलाकर सांवरा सेठ को कुल 18 करोड़ 11 लाख 39 हजार 228 रुपए दान में चढ़ाए गए थे। गिनती अभी भी बाकी है। सांवरा सेठ को 577 ग्राम 915 मिलीग्राम सोने और 357 किलो 775 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी चढ़ाई गई थी।

सोने-चांदी का तोल हुआ
सोने-चांदी का तोल हुआ

गिनती अभी भी बाकी
मंडफिया स्थित श्रीसांवलिया जी में गुरुवार देर शाम तक चौथे राउंड की गिनती हुई। 64 लाख 41 हजार रुपयों की गिनती हुई है। भंडार से निकली कुल 14 करोड़ 2 लाख 86 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है। इसके अलावा ऑनलाइन और भेंट कक्ष से 4 करोड़ 8 लाख 53 हजार 228 रुपए मिले। यानी सांवरा सेठ को कुल 18 करोड़ 11 लाख 39 हजार 228 रुपए चढ़ाए गए थे। गिनती अभी भी बाकी है।

357 किलो चांदी मिली
सांवरा सेठ के भंडार से 565 ग्राम सोना, 34 किलो 820 ग्राम चांदी मिली। जबकि भेंट कक्ष से 21 ग्राम 915 ग्राम सोना और 322 किलो 955 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी मिली है। 322 किलो में चांदी का भेंट स्वरूप झूला आया, जिसमें लकड़ी सहित तोला गया था, भी शामिल है। यानी कुल 577 ग्राम 915 मिलीग्राम सोना और 357 किलो 775 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी मिली है।
काउंटिंग के दौरान मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, शंभू सुथार, ममतेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी सेकंड नंदकिशोर टेलर सहित बैंक कर्मी और मंदिर मंडल के कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles