आरएएफ ने ली सुजानगढ़ की जानकारी:आपदा और अशांति के समय तुरंत एक्शन के लिए किया अभ्यास, संवेदनशील जगहों का बनाया मैप
आरएएफ ने ली सुजानगढ़ की जानकारी:आपदा और अशांति के समय तुरंत एक्शन के लिए किया अभ्यास, संवेदनशील जगहों का बनाया मैप

सुजानगढ़ : जयपुर में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने मंगलवार को सुजानगढ़ कोतवाली थाना पहुंचकर कमान्डेंट कुलदीप कुमार जैन और उप कमान्डेंट संजय कुमार निर्मल के नेतृत्व में परिचय अभ्यास किया। कोतवाली एसएचओ धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि आरएएफ को सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में परिचय अभ्यास करवाया गया है।
आरएएफ के उप कमान्डेंट संजय कुमार निर्मल ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों सहित विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा आदि की लिस्ट तैयार करवाई जाएगी। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का दंगा, सांप्रदायिक घटना या प्राकृतिक आपदा होने पर ज्यादा कारगर तरीके से स्थिति पर नियंत्रण कर कार्रवाई की जा सके।
आरएएफ क्षेत्र के राजनीतिक दलों, समाजसेवी संगठनों की जानकारी भी जुटाएगा। साथ ही क्षेत्र का सांकेतिक नक्शा भी बनाया जाएगा। निर्मल ने बताया कि परिचय अभ्यास का मकसद ये सभी डाटा इकट्ठे कर सम्भावित विषम परिस्थितियों में तुरन्त शान्ति बहाल करना है। अभ्यास में इंस्पेक्टर हुक्माराम सहित कई अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया।