[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दूध दान करना सराहनीय कार्य: डॉ. सक्सेना:डीबी अस्पताल के मदर मिल्क बैंक में दूध दान करने वाली महिलाओं का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दूध दान करना सराहनीय कार्य: डॉ. सक्सेना:डीबी अस्पताल के मदर मिल्क बैंक में दूध दान करने वाली महिलाओं का किया सम्मान

दूध दान करना सराहनीय कार्य: डॉ. सक्सेना:डीबी अस्पताल के मदर मिल्क बैंक में दूध दान करने वाली महिलाओं का किया सम्मान

चूरू : डीबी अस्पताल के मातृ शिशु विंग में स्थित मदर मिल्क बैंक में मंगलवार को दूध दान करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पीडीयू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गजेन्द्र सक्सेना ने कहा कि दूध दान करने वाली महिलाएं महान हैं। ऐसी माताओं का सम्मान करना बहुत बड़ी बात है।

मदर मिल्क बैंक में मंगलवार को दूध दान करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।
मदर मिल्क बैंक में मंगलवार को दूध दान करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।

लावारिस मिलने वाले नवजात के लिए इन माताओं का दूध संजीवन बूटी से कम नहीं होता है। इसी दूध के कारण उन लावारिस नवजात को नया जीवन मिलता है। मैं इन माताओं को सलाम करता हूं। प्रोफेसर डॉ. इकराम हुसैन ने कहा कि स्तनपान सप्ताह की थीम क्लोलिंग द गेप पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. इकराम ने कहा कि प्रसव के एक घंटे बाद जितना जल्दी हो सके स्तनपान करवाना चाहिए। उन्होंने मदर मिल्क बैंक के स्टाफ की सराहना की। स्टाफ प्रसूताओं को दूध दान करने के लिए प्रेरित करता है।

कार्यक्रम में सबसे अधिक दूधदान करने वाली विनिता व बसंती सहित अनेक प्रसूताओं का सम्मान किया गया। इसके अलावा स्तनपान में सराहनीय कार्य करने पर नर्सिंग ऑफिसर प्रीति कुमारी, यशोदा संतोष शर्मा, रेणु शर्मा व सुनीता को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. खुर्शीदा बानो, डॉ. उत्तम, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. अभिजीत कोठारी, नर्सिंग अधीक्षक रमेश कुमारी, उषा कुमारी, रेणु चौधरी, बबीता चौधरी, प्रेम कंवर, सरोज मांजू, कुसुम आर्य आदि मौजूद थी।

Related Articles