प्रभारी मंत्री गहलोत बुधवार को रहेंगे झुंझुनूं दौरे पर
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘‘हरियालों राजस्थान‘‘ के जिला स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आएंगे। प्रभारी मंत्री प्रातः 7 बजे जयपुर से रवाना होकर 10 बजे झुंझुनूं पंहुचेंगे। यहां वे सुबह 11 बजे बीड झुंंझुनूं स्थित लवकुश वाटिका में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘‘हरियालों राजस्थान‘‘ जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे 11:45 बजे वृक्षारोपण अभियान के तहत राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण करेंगे। दोपहर 12:15 बजे प्रभारी मंत्री राजकीय बीडीके जिला अस्पताल में सम्पूर्ण स्तनपान प्रबंधन केन्द्र एवं मदर एण्ड नियोनेटेल केयर यूनिट का शुभारम्भ करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 1:15 बजे सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान एवं बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्व क्रियान्वयन के संबंध में प्रेस वार्ता करेंगे। दोपहर 2 बजे प्रभारी मंत्री झुंझुनूं से चूरू के लिए रवाना होंगे।