SFI कॉलेज कमेटी की 17 सदस्य की कमेटी का गठन किया गया
SFI कॉलेज कमेटी की 17 सदस्य की कमेटी का गठन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : छात्र संगठन एसएफआई खेतड़ी ने राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी के खेल मैदान परिसर में कॉलेज कमेटी का गठन किया। जिसमें दीपक कटारिया को अध्यक्ष व उमेश नायक को महासचिव सर्व समिति से नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कॉलेज कमेटी अध्यक्ष विक्की शर्मा ने की। जिला अध्यक्ष विष्णु नायक ने संगठन के संविधान में उद्देश्य के बारे में बताया व विद्यार्थियों की मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाया वह उनके हक और अधिकार की लड़ाई को लड़ने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। छात्रनेता करण सैनी ने आगामी कार्यक्रम को लेते हुए छात्र हितों को मजबूत करने के लिए छात्र संघ चुनाव होने की बात रखी कहा कि यदि सरकार छात्र संघ चुनाव नहीं करती है तो छात्र संगठन एसएफआई उग्र आंदोलन करेगा।
जिला संयुक्त सचिव पायल नायक में नवनिर्वाचित कमेटी का प्रस्ताव पास किया वह नवनिर्वाचित कमेटी को क्रांतिकारी शुभकामनाएं प्रेषित की कमेटी में मनीष बसई, अंशु शर्मा, सुनील मरोडिया, नितिन शर्मा, राहुल नायक को उपाध्यक्ष और लकी, अभिषेक, रौनक, राहुल शर्मा को संयुक्त सचिव व रवि कुमार नायक, सोनू सोनी, अभिषेक, जितेंद्र, नितिन शर्मा को रखा गया।
इस मौके पर इस मौके पर तहसील अध्यक्ष संजय कुमार सैनी, सीमा सैनी, जितेंद्र कुमावत, मोनू यादव, दिनेश कुमार बबेरवाल, एकता चनानिया, नितेश आदि एसएफआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।