खेतडीनगर पुलिस व डीएसटी नीमकाथाना की बडी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी व देशी शराब की जब्त
खेतडीनगर पुलिस व डीएसटी नीमकाथाना की बडी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी व देशी शराब की जब्त

खेतडीनगर : खेतड़ी पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी व देशी शराब जब्त कर एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने देवता से ढाणी बाढान जाने वाले रास्ते पर मुर्गा फॉर्म में एक अवैध शराब की ब्रांच खोल रखी थी।
एएसआई विजय भडिया ने बताया कि रात को गश्त के दौरान डीएसटी एचसी दिनेश कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक व्यक्ति में देवता से ढाणी बाढान जाने बाली रोड पर मुर्गी फॉर्म में एक दुकान में अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर एसपी नीमकाथाना प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर थानाधिकारी विजय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर डीएसटी एचसी दिनेश कुमार द्वारा मिली सूचना पर देवता से करीब एक किमी ढाणी बाढान जाने वाली रोड पर स्थित मुर्गी फॉर्म के सामने पहुंचे तो वहा पर मोहनपुर थाना सदर नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार धानक लोहे की टीनों से बने हुए कमरे में अवैध अंग्रेजी शराब, बीयर तथा देशी शराब अवैध रूप से बेचता हुआ मिला।
आरोपी से दुकान में रखी शराब के लाइसेंस के बारे में पूछताछ की तो संतोष पूर्वक जवाब नहीं दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी देवेंद्र कुमार को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अंग्रेजी, बीयर व 1248 पव्वे देशी शराब जब्त किए। अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई में विशेष भूमिका नीमकाथाना डीएसटी एचसी दिनेश कुमार की रही।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान टीम में एएसआई विजय सिंह, एचसी दिनेश कुमार, कांस्टेबल रोहिताश, संजय, रामू सैनी, बलवीर, विधाधर, नेमीचंद, अमरचंद, अनिल, चन्द्रपाल आदि शामिल थे।