खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के माजी शाह का बाग स्थित पेंशनर्स कार्यालय में मंगलवार को पेंशनर समाज की बैठक का आयोजन किया गया। समाज के निवर्तमान अध्यक्ष मालीराम सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर आगामी रूप रेखा तैयार की नई।
नवनियुक्त अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स का डिजिटल कार्य होने के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सभी के साथ मिलकर उनके हितों को लेकर बेहतर कार्य करवाए जाएंगे। वहीं समाज के लोगों की हरसंभव मदद कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पेंशनर्स को पहले 30 हजार रुपए बजट दिया जाता था अब उसे 50 हजार रुपए वार्षिक किया गया है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए आरजीएचएस के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसके अलावा जीवित प्रमाण पत्र, आयकर को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसको लेकर बेहतर प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पेंशनर्स समाज सरकार का अभिन्न हिस्सा रहा है। उनके कल्याण को लेकर सरकार को बेहतर कदम उठाने चाहिए। राज्य सरकार द्वारा 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त इंक्रीमेंट देने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने के लिए बेहतर तैयारियां करने, निर्वतमान अध्यक्ष मालीराम सैनी के सम्मान समारोह आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर, शाखा अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा, कृष्ण कुमार जांगिड़, विमल कुमार सैनी, रमेश तिवारी, मोहन सिंह, हरीश पारीक, अर्जुन राम, गोरधन सैनी, रामवतार सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।