झुंझुनूं : झुंझुनूं की सूरजगढ़ सीएचसी में बेड की पर्याप्त सुविधा नहीं होने से यहां आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी मरीजों के लिए बेड की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है।
ऐसे में अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे मरीज बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं। अस्पताल में कई दशकों से मात्र 30 बेड ही स्वीकृत हैं। मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल पा रहे हैं। वर्तमान समय में चल रहे मानसून के दौर में तो हालत और भी ख़राब दिखाई दे रहे हैं। मानसून में मौसमी बीमारियों के चलते वार्डों में भर्ती मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
ऐसे में मात्र 30 बेड स्वीकृत अस्पताल में मरीजों को बेड के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मेडिकल स्टाफ भी अपनी मजबूरी के चलते एक एक बेड पर दो-दो मरीजों के इलाज के लिए मजबूर दिखाई दे रहा है।
स्थानीय निवासी ओमप्रकाश कौशिक व उमेश छापड़िया ने बताया- सूरजगढ़ सीएचसी पर अस्तपाल में बेड की संख्या बढ़ाए जाने की मांग स्थानीय लोगो द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही है। प्रदेश में सरकारें बदल जाती हैं, लेकिन यहां के हालात और मरीजों की स्थिति वैसे के वैसे ही दयनीय नजर आ रही है।
पर्याप्त बेड नही होने से लंबा इंतजार करना पड़ता है। मजबूरन लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इलाज के लिए चिड़ावा और झुंझुनूं जाना पड़ रहा है।