पिकअप पार्किंग से मेन रोड के दोनों तरफ जाम:ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, डीएसपी ने दिए सख्ती रखने के निर्देश
पिकअप पार्किंग से मेन रोड के दोनों तरफ जाम:ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, डीएसपी ने दिए सख्ती रखने के निर्देश

सरदारशहर : सरदारशहर कच्चा बस स्टैंड की मुख्य सड़क पर सोमवार को न्यू मार्केट में एक पिकअप चालक ने अपनी गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी कर दी, जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। मोतीपुर में उपस्थित वाहन चालकों और स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि ट्रैफिक इंचार्ज की लापरवाही के कारण हर दिन मुख्य सड़क पर जाम लगता है और आमजन को परेशानी झेलनी पड़ती है। मार्केट के दुकानदार धर्मपाल गोदारा ने बताया कि अगर समय रहते यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा।
वहीं ट्रैफिक इंचार्ज गणपतराम और गोपीचंद ने बताया कि समय-समय पर वाहन चालकों को जागरूक किया जाता है। इसके उपरांत भी जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। इन दिनों में काफी वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटकर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का काम किया गया है।
शहरी क्षेत्र में इन जगहों पर लगता है हर दिन जाम
सरदारशहर के शहरी क्षेत्र में मुख्य बाजार, कच्चा बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, न्यू मार्केट कच्चा बस स्टैंड सहित प्रमुख प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण हर दिन लंबा जाम लगता है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि शहर में जो वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ट्रैफिक इंचार्ज को सख्त रहने का निर्देश दिया है।