मेघवाल समाज संघ की कार्यकारिणी का किया गठन : पवन आलडिया बने जिलाध्यक्ष
मेघवाल समाज संघ की कार्यकारिणी का किया गठन : पवन आलडिया बने जिलाध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : अंबेडकर भवन झुंझुनूं में मालीराम मुख्य अभियंता पीएचईडी राजस्थान की अध्यक्षता में मेघवाल समाज की बैठक हुई। बैठक में मेघवाल समाज की दशा एवं दिशा पर विचार विमर्श किया गया। मेघवाल समाज संघ की जिला शाखा का सर्व सम्मति से गठन किया गया। बैठक में समाज के गणमान्य लोगों की ओर से सर्वसम्मति से पवन आलड़िया को जिला अध्यक्ष बनाया गया।
उपाध्यक्ष विनोद आलड़िया पिलानी, रामस्वरूप सिंह झुंझुनूं, सुभाष सेवदा हनुमानपुरा, एडवोकेट कमांडेंट सुरेंद्र कुमार काला भोजासर को बनाया गया । महासचिव संगठन डॉ. विकास काला चिड़ावा, मुकेश महरिया दुलपुरा, मनोज चंदानी झुंझुनूं, डॉ. दिनेश बड़जात्या झुंझुनूं को बनाया गया। कोषाध्यक्ष डॉ.अशोक गर्वा बख़्तारपुरा को बनाया गया। कार्यकरिणी सदस्यों में अजय काला खाजपुर, पालाराम माहिच दिलालापुर, भागीरथ माहिच ओजटू, सवाईसिंह सर्वा भीमसर, विकास तनानिया डुलानिया, सुभाष आलड़िया जवाहरपुरा, अनिल बाड़ेटीया, राकेश सिरोहा बुडाना को बनाया गया। जिलाअध्यक्ष पवन आलड़िया ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज की शिक्षा, आर्थिक स्थिति ओर समाज का विकास रहेगा। समाज ने हमको जो जिम्मेदारी दी है उसको पूर्ण निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे। सब को साथ लेकर समाज के विकास के लिए काम किया जाएगा।
इस दौरान समाज के बलबीर काला, रामेश्वर लाल वर्मा, बृजमोहन, सुरेंद्र सुंडा, किशन लाल, राकेश कुमार, दुर्गा प्रसाद बौद्ध, राजीव कुमार, भूपेंद्र कुमार, सीताराम सेवदा, बंटी लपरा, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, धर्मपाल शीला, बलबीर दुधवाल, सुनील मेघवाल, अरविंद, विकास वर्मा, अनिल, राजवीर, अंतरसिंह, होसियार सिंह, रविन्द्र गर्वा, राकेश देवठिया, राहुल भूरिया, धर्मपाल शीला, रत्नसिंह, रामानंद आर्य, जगदीश प्रसाद बेरवाल, मामचंद चोपड़ा, कैलाश मेघवाल, अरविंद, सरदार सिंह, इंद्रसिंह अबुसरिया, संजय शास्त्री, अनिल आलड़िया, जागुराम आलड़िया, शिवपरसाद महरिया, सुमेर शास्त्री, सुनील गोठवाल, नरोतम किलानिया, भूपेन्द्र गुरावां व कपिल तनानीय सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।