नानूवाली बावड़ी में विधायक ने किया सड़का का शिलान्यास:10 लाख रुपए की लागत से बनेगी, औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करने की घोषणा की
नानूवाली बावड़ी में विधायक ने किया सड़का का शिलान्यास:10 लाख रुपए की लागत से बनेगी, औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करने की घोषणा की

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नानूवाली बावड़ी पंचायत की ढाणी अधाणा में सोमवार को विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रमेश कुमार सैनी ने की। मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि मदनलाल बोहरा और छाजूराम अधाणा उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि खेतड़ी में पूर्व सरकार ने रिको औद्योगिक क्षेत्र को स्थापित तो कर दिया, लेकिन इसके पूर्ण विस्तार के अभाव में युवाओं को रोजगार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार को लेकर राज्य सरकार के समक्ष मांग रखी गई है, और जल्द ही इसे विस्तार कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
विधायक ने खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के प्रयासों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि खेतड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए काम किया जा रहा है। इसके अलावा, खेतड़ी क्षेत्र की सड़कों का विस्तार किया जा रहा है। राज्य सरकार की बजट घोषणा में 74.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। टूटी सड़कों के निर्माण के लिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ढाणी में 10 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित थ्री फेज बोरिंग व पाइप लाइन का विधिवत उद्घाटन किया। इसके अलावा, छाजूराम अधाणा के घर से शमशान भूमि होते हुए मंदिर तक 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में रोहिताश गुर्जर, ग्यारसी लाल सैनी, अशोक सैनी, शेर सिंह निर्वाण, सूबेदार किशनलाल, वीर सिंह निर्वाण, बबलू अवाना, सुखदेव गुप्ता, सीताराम अधाणा, धर्मपाल अधाणा, रतिराम, विनोद, रामस्वरूप, शीशराम, मदनलाल, घडसीराम अधाणा, राम सिंह, सुरेश स्वामी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।