सड़कों के किनारे कचरे के ढेर लगे, नालियां भी अटीं, जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे
सड़कों के किनारे कचरे के ढेर लगे, नालियां भी अटीं, जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे
सीकर : सीकर नगर परिषद के वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों की हड़ताल रविवार को छठे दिन भी जारी रही। सफाईकर्मी भर्ती मामले को लेकर हड़ताल पर हैं। इसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। हालांकि नगर परिषद के ठेकाकर्मी सहित अधिकारी सफाई व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं, लेकिन अब भी सैंकड़ो टन कचरा बाजार में सड़कों के किनारे पड़ा है। नालियां कचरे से अटी हैं। ऐसे में अब बारिश हुई तो शहर में जल भराव बड़ी समस्या बन सकती है।
अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष विक्की लखन वाल्मीकि जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारी हड़ताल शांतिपूर्ण चल रही है। रविवार को संगठन के प्रतिनिधि मंडल की सरकार से वार्ता हुई है। उम्मीद है वाल्मीकि समाज के हित में निर्णय होगा। उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांग नहीं मानेंगे, हम हड़ताल पर सामूहिक अवकाश लेकर बैठे रहेंगे। सीकर. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण खुले में पड़ा कचरा।