टोडा पीएचसी में दोनों डॉक्टर नहीं आए, मरीज हुए परेशान
टोडा पीएचसी में दोनों डॉक्टर नहीं आए, मरीज हुए परेशान

टोडा : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमकाथाना द्वारा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लादीकाबास व राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीपावास में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए टोडा के दो चिकित्सकों को लगाया गया था।लेकिनकोईनहींआया।
कार्यालय आदेश 31 जुलाई को डॉ. रोहित शर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तीन दिन कार्य करने के लिए लगाया गया था, वहीं दीपावास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. किरण को प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लगाया गया था, लेकिन दोनों ही डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं पहुंचे। शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करने के लिए डॉ. रोहित शर्मा नहीं पहुंचे तथा दीवावास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को सुबह 10:30 बजे तक डॉक्टर नहीं पहुंची। मामले में डॉ. रोहित शर्मा से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य में शुक्रवार को नहीं जाने का कारण जानने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।