सेठ जे पी गोयनका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मशाला में भामाशाह ने किया बैग व स्टेशनरी वितरण
सेठ जे पी गोयनका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मशाला में भामाशाह ने किया बैग व स्टेशनरी वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : सेठ जे पी गोयनका रा उ मा वि, धर्मशाला, बेरी में भामाशाह सज्जन गोयनका द्वारा प्रति वर्ष की भांति विधालय के सभी बच्चों को बहुत शानदार स्कूल बैग का वितरण किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुशीला दूत सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुशीला दूत ने विद्यालय परिवार व विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों की तरफ से धन्यवाद दिया। गोयनका का आभार व्यक्त किया और सभी ने उनके इस दिल खोलकर विद्यालय विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु होने और मंगलमय जीवन की कामना की।