झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने एटीएम हेंकर को पकड़ा है। आरोपी एटीएम केबिन में घुसकर एटीएम हेंक करने की कोशिश कर रहा था। युवक अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी देवन्द्र (25) पुत्र महेन्द्र बगड़ थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव का रहने वाला है। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि गुरूवार देर रात 11 बजे के आसपास सूचना मिली थी की रीको में बीएसएनएल ऑफिस के पास स्थित एसबीआई एटीएम के पास कुछ बदमाश घूम रहे है।
एक युवक एटीएम की केबिन में घुसकर मशीन से छेडछाड़ कर रहा है, जो लूट की वारदात को अंजाम दे सकते है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने आरोपी देवेन्द्र को पकड़ा हुआ था। वहीं दो कुछ बदमाश मौके से फरार हो गए थे। युवक देवेन्द्र को हिरासत में लेकर थाने ले आए। पूछताछ करने पर आरोपी देवेन्द्र ने बताया कि उनकी गैंग है, जो एटीएम को हैक करके पैसे निकालती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। फरार हुए बदमाशों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।