सिंघाना मर्डर मामला, ग्रामीणों ने किया रोड जाम:पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की, 1 घंटे बाद चिड़ावा-सिंघाना बाईपास से खोला जाम
सिंघाना मर्डर मामला, ग्रामीणों ने किया रोड जाम:पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की, 1 घंटे बाद चिड़ावा-सिंघाना बाईपास से खोला जाम

चिड़ावा : झुंझुनूं के सिंघाना (खेतड़ी) थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात नशे में झगड़ा होने के बाद चार साथियों ने युवक के गले में कांच की बोतल घुसाकर हत्या कर दी। लहूलुहान शव को उसकी ही बोलेरो गाड़ी से हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और स्ट्रेचर पर पटक कर फरार हो गए। इस मामले में मृतक की पहचान एवीवीएनएल के ठेकेदार और चिड़ावा की निजी स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज चंद्रपाल यादव निवासी लाखू के रूप में हुई।
बुधवार को चंद्रपाल की हत्या से नाराज लाखू गांव के ग्रामीणों ने दोपहर बाद चिड़ावा सिंघाना बाईपास को जाम कर दिया।
सूचना पर चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया मय जाप्ता पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ समझाइश की। ग्रामीणों ने थानाधिकारी से मर्डर के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और मृतक चंद्रपाल के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।
इस पर थानाधिकारी ने बताया कि तीन आरोपियों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस पर सहमति होने पर ग्रामीणों ने रास्ते से जाम हटा लिया। इस दौरान मौके पर सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश करने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने विधायक के सामने मृतक के परिवार को मुआवजे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। विधायक ने कहा कि आरोपी कोई भी हो किसी को बक्शा नहीं जाएगा। इसको लेकर उन्होंने एसपी से भी वार्ता की।