गाय सामने आने से पलटी बोलेरो, 4 घायल
गाय सामने आने से पलटी बोलेरो, 4 घायल

सीकर : खारों की ढाणी के पास मंगलवार को बोलेरो पलटने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। बोलेरो चालक बोसाना धोद निवासी झाबरमल ने बताया कि वे लोग किसी बीमार को दिखाने जयपुर गए थे। वापस लौटने के दौरान बीच रास्ते में डिवाइडर पार कर एक गाय अचानक गाड़ी के सामने आ गई। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इसमें चार लोग सवार थे। मौके पर जमा भीड़ ने बोलेरो को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला।