[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी : पिलानी में 17 दिन से धरने पर पार्षद:नगरपालिका में भ्रष्टाचार की जांच की मांग, शिकायत के बावजूद अभी तक कोई आश्वासन नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

पिलानी : पिलानी में 17 दिन से धरने पर पार्षद:नगरपालिका में भ्रष्टाचार की जांच की मांग, शिकायत के बावजूद अभी तक कोई आश्वासन नहीं

पिलानी में 17 दिन से धरने पर पार्षद:नगरपालिका में भ्रष्टाचार की जांच की मांग, शिकायत के बावजूद अभी तक कोई आश्वासन नहीं

पिलानी : नगरपालिका में भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों पर नगरपालिका के सामने पार्षद राजकुमार नायक बीते 18 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। धरने को अब अन्य पार्षदों का भी समर्थन मिल रहा है। पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि नगरपालिका द्वारा बीते कुछ वर्षों में तथ्यों व आपत्तियों को दरकिनार कर भ्रष्ट तरीके से कई पट्टे जारी किए गए हैं। आरोप है कि इनमें कुछ पट्टे सरकारी जमीन के भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा पालिका क्षेत्र के वार्डों में साफ-सफाई के मामले में और ऑटो टीपर के रख रखाव के बिलों में भी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

धरने पर बैठे पार्षद राजकुमार नायक का आरोप है कि आरटीआई के तहत नगरपालिका से कोई जानकारी मांगी जा रही है, तो वह भी उपलब्ध नहीं करवाई जाती है। पार्षद का आरोप है कि नगरपालिका में पट्टों व विकास कार्यों के टेंडर सहित अन्य कामों में बीते कुछ वर्षों में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है, जिसका खुलासा जरूरी है।

पालिकाध्यक्ष और ईओ नकार रहे हैं आरोपों को

हालांकि पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक और ईओ भरत हरितवाल भ्रष्टाचार के आरोपों को नकारते हुए जांच करवाने की बात कह रहे हैं। पालिका ईओ का कहना है कि जिन पट्टों में भ्रष्टाचार का आरोप है, वे पट्टे उनके कार्यकाल में जारी नहीं हुए बल्कि पूर्ववर्ती अधिशाषी अधिकारियों द्वारा जारी किए गए हैं। हालांकि भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की शिकायत मुख्यमंत्री, डीएलबी मंत्री और डीएलबी डायरेक्टर को करने के बाद भी कार्यवाही के सन्दर्भ में अभी तक कोई आश्वासन शिकायतकर्ताओं को नहीं मिल पाया है। यही वजह है कि नगरपालिका कार्यालय के सामने बीते 17 दिन से अनिश्चितकालीन धरना निरंतर जारी है।

धरने पर यह रहे मौजूद

आज धरने पर पार्षद राजकुमार नायक के साथ सांवरमल डगला, जगदीश सैनी, धर्मेंद्र सोनी, श्रवण, कमल नायक, सुभाष भामरवासी आदि मौजूद रहे। पार्षद राजकुमार नायक इससे पहले भी पिलानी में पानी के मुद्दे पर 4 माह तक नगरपालिका के सामने धरना दे चुके हैं।

Related Articles