डीसी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय की और से नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
डीसी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय की और से नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जयपुर : जयपुर में डीसी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय की और से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका ऑडिशन 28 जुलाई 2024 को डेंजरस डांस क्लास जोधपुर लिया गया। इसके जजमेंट सोनू सिंह, लोकेश कुमार, संजय प्रजापत के द्वारा लिया गया। इस के ऑडिशन पूरे इंडिया भर में ऑफलाइन, ऑनलाइन सुरू हो गए है। सभी प्रतियोगियों को ओडिशन राउंड मे सर्टिफिकेट व मैडल दिये जाएंगे,सेमिफाइनल मे ट्रॉफी,फाइनल मे जूनियर केटेगरी मे प्रथम नगद पुरस्कार 11000/- द्वितीय नगद पुरस्कार 5100/-तृतीय नगद पुरस्कार 3100/- दिया जाएगा। सीनियर केटेगरी प्रथम नगद पुरस्कार 21000/- द्वितीय नगद पुरस्कार 11000/-तृतीय नगद पुरस्कार 5100 /- दिया जाएगा।
आयोजनकर्ता पेशन डांस स्टेप्स के डायरेक्टर विशाल कटारिया, स्ट्रीट डांस एकेडमी के डायरेक्टर सोनू सिंह मल्होत्रा, डांस मेनीया डांस के डायरेक्टर लोकेश कुमार है।