[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर की पूजा के सीने में धड़केगा अनिता का दिल, ट्रांसप्लांट किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर की पूजा के सीने में धड़केगा अनिता का दिल, ट्रांसप्लांट किया

सीकर की पूजा के सीने में धड़केगा अनिता का दिल, ट्रांसप्लांट किया

सीकर : जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में रविवार को हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ। बाड़मेर की ब्रेन बेड अनिता का हार्ट सीकर की पूजा सैन को ट्रांसप्लांट किया। दरअसल, बाड़मेर की महिला अनिता जोधपुर एम्स में ब्रेन डेड हो गई थी। उसका हार्ट जयपुर एसएमएस अस्पताल लाकर ट्रांसप्लांट किया गया।

जोधपुर से ग्रीन कोरिडोर बनाकर हार्ट जयपुर लाया गया। इसके बाद ट्रांसप्लांट किया। इस पूरी प्रक्रिया में 8 घंटे का समय लगा। जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक जोधपुर एम्स में भर्ती महिला अनिता (25) एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान ब्रेनडेड हो गई थी। उनका हार्ट एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम फ्लाइट के जरिए जयपुर लेकर पहुंची। यहां सीटीवीएस विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर राजकुमार यादव, डॉ. संजीव देवगढ़ा के साथ एनिस्थिसिया की टीम के डॉ. रीमा मीणा और अंजुम सैयद समेत अन्य डॉक्टरों की टीम ने यहां भर्ती पूजा सैन जिसका हार्ट खराब हो चुका था उसका ट्रांसप्लांट किया। हार्ट ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन दोपहर करीब 12.15 बजे शुरू किया, जो दोपहर पांच बजे तक चला। डॉक्टर राजकुमार यादव ने बताया कि मरीज पूजा सैन का हार्ट ट्रांसप्लांट सफल रहा और वह अब आईसीयू में वैंटिलेटर पर भर्ती है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के मीडिया कॉर्डिनेटर और प्रोफेसर डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि हार्ट के साथ लाई गई एक किडनी का भी आज ट्रांसप्लांट किया गया। यह भी एक महिला को ही लगाई गई। किडनी ट्रांसप्लांट डॉक्टर नीरज अग्रवाल की टीम ने किया और ये भी सफल रहा। ये ट्रांसप्लांट सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में किया गया और अब महिला मरीज आईसीयू में है।

डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में हमे जोधपुर, जयपुर पुलिस के साथ एयरपोर्ट ऑथोरिटी का भीा सहयोग मिला। क्योंकि हमारी टीम जब जोधपुर एयरपोर्ट पर एम्स से हार्ट लेकर पहुंची तो यहां टीम के पहुंचते ही उन्हें प्लेन में पहुंचाकर समय से पहले फ्लाइट को रवाना किया गया, जिससे जयपुर भी फ्लाइट समय से 20 मिनट पहले पहुंच गई।

Related Articles