[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्राइवेट बस पर लगाई स्कूल बस की नंबर प्लेट:जयपुर में 2 बार कटा चालान, नीमकाथाना में मालिक के पास पहुंचा मैसेज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

प्राइवेट बस पर लगाई स्कूल बस की नंबर प्लेट:जयपुर में 2 बार कटा चालान, नीमकाथाना में मालिक के पास पहुंचा मैसेज

प्राइवेट बस पर लगाई स्कूल बस की नंबर प्लेट:जयपुर में 2 बार कटा चालान, नीमकाथाना में मालिक के पास पहुंचा मैसेज

नीमकाथाना : स्कूल में खड़ी बस के जयपुर में दो बार चालान कट चुके हैं। बस का चालान 2 बार परिवहन बस के नाम पर कटा है। चालान कटने को लेकर दो बार संचालक के पास मैसेज आया है। मामला नीमकाथाना जिले का है। जहां सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मावंडा एक बस का जयपुर में दो बार चालान कट गया।

30 अप्रैल को आया पहला मैसेज
स्कूल संचालक दिनेश देशवाल ने कि नीमकाथाना के मावंडा में उनका स्कूल संचालित है। यहां स्कूल से बच्चों को लाने ले जाने के लिए बसें रखी हुई हैं। 30 अप्रैल 2024 को उनके मोबाइल पर उनकी स्कूल बस का चालान कटने का मैसेज आया। जिसमें बस का ओवर स्पीड का जयपुर में 2 हजार रुपए का चालान कटने की बात सामने आई। मगर उनकी बस तो स्कूल में खड़ी थी। जिस पर उन्होंने सीकर अपने एजेंट (जिससे बस खरीदी) को संपर्क किया। जिस उसने डीटीओ ऑफिस में जाकर जानकारी निकाली। जिस पर उनसे कहा गया कि यह हमारे स्तर का मामला नहीं है। जहां चालान कटा है। वहां सपर्क करें। जिस पर लगा कि शायद किसी गलतफहमी की वजह से मैसेज आया होगा।

बस का दो बार जयपुर में चालान कट चुका है।
बस का दो बार जयपुर में चालान कट चुका है।

27 जुलाई को नो पार्किंग का चालान
मगर इसके बाद फिर 27 जुलाई 2024 को मोबाइल पर बस के चालान का मैसेज आया। ये चालान भी जयपुर में नो पार्किंग के लिए काटा गया था। जिस पर मैसेज में आए लिंक को चेक किया तो पता चला तो नो पार्किंग में खड़ी बस का फोटो था। किसी लोक परिवहन की बस के द्वारा स्कूल बस का नंबर इस्तेमाल किया जा रहा है।

फोटो देखकर उसके उपर लिखे बस संचालक को फोन किया गया। जिस पर उसने बात सुनने के बाद फोन काट दिया। जानकारी जुटाई तो पता चला कि बस को पिलानी से जयपुर के लिए संचालित किया जा रहा है। स्कूल संचालक ने बताया की Rj 18 PB 0548 बस न्यू सनराइज स्कूल के नाम से सीकर आरटीओ में रजिस्टर है। जिसकी नंबर प्लेट का उपयोग पिलानी से जयपुर चलने वाली एक लोक परिवहन बस के द्वारा किया जा रहा हैं।

अब मामले को लेकर शनिवार को डीटीओ ऑफिस में गुहार लगाई है। स्कूल संचालक का कहना है कि बस का दो बार चालान कट चुका है। अगर एक बार और चालान काटा तो स्कूल बस ब्लैक लिस्ट में हो जाएगी।

अधिकारी बोले-जल्द कार्रवाई करेंगे
सीकर डीटीओ ताराचंद बंजारा ने कहा कि शायद मशीन में कोई दिक्कत हो सकती है। इसकी वजह से गलत चालान बन गए होंगे, एक ही नंबर से दूसरी बस यूज नहीं कर सकती है।

मामले को लेकर जयपुर डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा ने बताया कि इस तरह की कई शिकायतें हमारे पोर्टल पर ऑनलाइन आती हैं। जिसे लेकर हमारी टीम द्वारा कई बसों के नंबर को आईडेंटिफाई किया गया है, मगर मौके पर जब हम पहुंचते हैं तो गाड़ी के नंबर ऑरीजनल मिलते हैं। इसे लेकर समय समय पर जयपुर ट्रैफिक के द्वारा गुप्त तरीके से ऑपरेशन भी किया गया। इस दौरान ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।

Related Articles