[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बायोमेडिकल वेस्ट डालने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन:ग्रामीणों ने रोके कचरे से भरे ट्रेक्टर, एसडीएम सहित आयुक्त और डीएसपी ने की समझाइश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बायोमेडिकल वेस्ट डालने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन:ग्रामीणों ने रोके कचरे से भरे ट्रेक्टर, एसडीएम सहित आयुक्त और डीएसपी ने की समझाइश

बायोमेडिकल वेस्ट डालने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन:ग्रामीणों ने रोके कचरे से भरे ट्रेक्टर, एसडीएम सहित आयुक्त और डीएसपी ने की समझाइश

चूरू : चूरू के सदर थाना क्षेत्र के गांव गाजसर की सीमा अस्पतालों का संक्रमित कचरा डालने से गांव के ग्रामीण काफी नाराज है। तीन दिन से ग्रामीण नगर परिषद को गांव की सीमा पर कचरा नहीं डालने दे रहे थे। नगर परिषद एक्सईन पूर्णिमा यादव ने गुरुवार को ग्रामीणों की समझाइश की। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि कुछ महीने पहले कचरा न डालने को लेकर लिखित में समझौता हुआ ​था, लेकिन फिर भी कचरा डाला जा रहा है।

ग्रामीण सतीश ने बताया कि कुछ माह पहले नगर परिषद को गाजसर की सीमा पर बायो मेडिकल वेस्ट डालने के लिए मना किया गया था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया था। तब नगर परिषद ने यहां पर सामान्य व बायो वेस्ट नहीं डालने की बात कहीं थी। वहीं कुछ समय लेकर यहां से सामान्य कचरा भी राजगढ़ रोड पर बनाये गये प्लांट में डालने की बात कहीं थी। अभी करीब तीन चार दिन पहले नगर परिषद के ट्रेक्टर द्वारा अस्पताल का बायो वेस्ट यहां पर फिर से डाल दिया गया। जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने का डर बन रहा है।

गजासर गांव की सीमा पर डाला गया बायो-मेडिकल वेस्ट।
गजासर गांव की सीमा पर डाला गया बायो-मेडिकल वेस्ट।

नगर परिषद क ट्रेक्टर पिछले तीन दिनों से गाजसर सीमा पर कचरा डालने जा रहा था। जिसको ग्रामीणों ने कचरा नहीं डालने दिया। गुरुवार दोपहर नगर परिषद की एक्सईन पूर्णिमा यादव व आयुक्त अभिलाषा सिंह मौके पर पहुंची। जिन्होंने ग्रामीणों से काफी समझाइश की। मगर ग्रामीण नहीं माने। तब एसडीएम बिजेन्द्र सिंह और डीएसपी सुनील झाझड़िया व सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। जहां एसडीएम, आयुक्त और डीएसपी ने ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों ने कहा कि यहां डीबी अस्पताल का बायो वेस्ट डाला जा रहा है। जबकि इस बात को लेकर पहले भी नगर परिषद को पाबंद किया जा चुका है।

मामला बढ़ता देख एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, आयुक्त अभिलाषा सिंह ने चार महिने के अंदर कचरे को यहां से शिफ्ट कर राजगढ़ रोड स्थित प्लांट में ले जाने व फिलहाल यहां बायो वेस्ट नहीं डालने की बात कहीं। तब जाकर ग्रामीण सहमत हुए। आयुक्त अभिलाषा सिंह ने कहा कि डीबी अस्पताल का बायो वेस्ट यहां डाला गया है। इसके लिए संबंधित ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles