[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केसीसी प्रोजेक्ट ने किया पौधारोपण कार्यक्रम:कलेक्टर बोले- पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक नागरिक निभाए महत्वपूर्ण भूमिका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केसीसी प्रोजेक्ट ने किया पौधारोपण कार्यक्रम:कलेक्टर बोले- पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक नागरिक निभाए महत्वपूर्ण भूमिका

“एक पौधा मॉं के नाम अभियान“ के तहत केसीसी के नेहरू मैदान में केसीसी प्रोजेक्ट की ओर से पौधारोपण किया गया

खेतड़ीनगर : केसीसी प्रोजेक्ट के सौजंय से केसीसी के नेहरू मैदान में गुरूवार सुबह ग्यारह बजे एक पौधा देश के नाम एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत 15 हजार पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा थे। अध्यक्षता केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम सविता शर्मा, भाजपा जिला महिला मोर्चा महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर, आरएस सजवान, एस गुहा, सजू सी सैम, दिनेश ग्रोवर, मयूख चटर्जी, वीके इंद्रा, एसएम अली, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, ओफिर्सस एशोसिएशन अध्यक्ष सवाईसिंह सिराधना, केटीएसएम महामंत्री बिड़दूराम सैनी, केसीएमएस महामंत्री श्यामलाल सैनी, श्री कुमार पूर्व इकाई प्रमुख मौजूद थे।

जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पांच पौधे लगा कर उनकी सार संभाल करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मेहरा ने कहा कि आने वाली हरियाली तीज के अवसर पर पांच हजार पौधे लगाने का निर्णय लिया।

पूनम गुर्जर ने कहा कि भारत देश पीपल और बरगद जेसै पेड़ो कि पूजा करते है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पेड़ो का बहुत महत्व है, लकड़ी का महत्व जन्म से लेकर मरण तक होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा एक पौधा मां के नाम, एक पौधा देश के नाम सराहनीय थीम शुरू की है जिससे प्रेरित होकर हर व्यक्ति पौधा रोपण कर रहा है।

केसीसी महाप्रबंधक पीडी बोहरा ने आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट ने 15 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण कर केसीसी टाउनशीप पूर्व की भांति हरा भरा हो जाएंगा।

इस दौरान नरेंद्र गोस्वामी ने पौधा रोपण कर सार संभाल करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम आयोजक विपिन शर्मा व ऋचा भटनागर ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अभी तक पांच हजार पौधे लगा चुके है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पौधारोपण अभियान में बढ चढ कर भाग लिया।

प्रतिज्ञा : “मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर सम्भव बदलाव लाऊंगा। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी हैं। पेड़-पौधे हमें जीवन देते हैं। मैं हमारे ग्रह के पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षण एवं बहाली में योगदान देने के लिए वृक्षारोपण पहल का समर्थन करते हुए शपथ लेता हूं कि हम सब मिलकर “एक पेड़ अपनी माँ के नाम” जरूर लगाएंगे।”

इस मौके पर विपिन शर्मा, डा. गोपाल राठी, नागेश राजपूरोहित, रिऋा भटनागर, राजा आशीष, सुनील कटेवा, महेंद्र शर्मा, एनएस नागर, मुन्ना लाल जैदिया, हरिशचंद्र जोशी, गुरूड़ रामूजी, भूपेश बंबोरिया, इंदिरा कुमार, प्रभु राजोता, मनोज लमोरिया, बाबूलाल सैनी, ब्रह्मानंद दौचानिया, शंकरदत्त तिवाड़ी, पार्वती देवी, सहित केंद्रीय विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट्रल एकेडमी के अध्यापक व विद्यार्थियों ने पौघारोपण किया।

Related Articles