भरतपुर : युवक के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह फसल को नुकसान पहुंचा रही गायों को टेम्पो में लोड कर गांव से दूर छोड़ने जा रहा था। परिवार वालों का आरोप है कि गो-तस्करी के शक में पुलिस ने गोली मार दी है। इसकी खबर मिलते ही युवक के परिवार वाले थाने पहुंच गए और हंगामा किया। मामला डीग जिले के कुम्हेर इलाके का है।
पुलिस पीछा करती रही, आरोपी फरार
डीग एसपी राजेश मीणा ने बताया- मंगलवार देर रात करीब 1 बजे कुम्हेर पुलिस को गायों से भरी पिकअप जाने की सूचना मिली थी। पुलिस और कुछ लोगों ने पिकअप का पीछा किया। रात करीब 2 बजे पिचूमर बस स्टैंड के पास चुंगी पर दूसरी पिकअप खड़ी दिखाई दी। उसमें गोतस्कर थे। गाड़ी में बैठे-बैठे गोतस्करों ने फायर किया और गोली गायों से भरी पिकअप चल रहे संदीप प्रजापत (20) पुत्र हरिश्चंद्र को लगी। उसकी मौत हो गई। संदीप सोनगांव का रहने वाला था। वह पिता के साथ खेती करता था। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, पर वो फरार हो गए।
पुलिस ने फोन कर चचेरे भाई को जानकारी दी
संदीप के चचेरे भाई सोनगांव निवासी मानसिंह ने बताया- संदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसने 1 महीने पहले नया लोडिंग टेम्पो लिया था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस का फोन आया। बताया कि संदीप की गोली लगने से मौत हो गई। संदीप मेरा छोटा भाई था। पुलिस कह रही है कि संदीप को हमारी गोली नहीं लगी है। हमें पुलिस पर शक है। शव डीग हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में है।
किसानों की गायें फसल खराब कर रही थीं
सोनगांव के सरपंच प्रतिनिधि मुंशीलाल ने बताया- सोनगांव में कुछ किसानों की गायें फसलों को आए दिन खराब कर देती थीं। गांव के संदीप प्रजापत और नरेश कुमार (28) ने गांव के ही दो किसानों (हरचंद और विष्णु) की गायों को देर रात 1 बजे टेम्पो में लोड किया। इन गायों को गांव की सीमा से दूर छोड़ने के लिए निकले थे।
गोरक्षकों ने बाइक से पीछा किया था
सोनगांव के सरपंच प्रतिनिधि मुंशीलाल ने बताया- इस दौरान गोरक्षकों के दल ने बाइक पर दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया। गोरक्षकों ने कुम्हेर पुलिस को भी फोन कर दिया। पुलिस की टीम भी उनका पीछा करने लगी। रात 2 बजे पिचूमर बस स्टैंड के पास संदीप पर फायर हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब गोली पुलिस ने चलाई, गोरक्षक दल के किसी सदस्य ने चलाई या गोतस्करों ने, इसकी जांच की मांग कर रहे हैं।
साथी पुलिस हिरासत में
संदीप की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों के साथ गांव वाले कुम्हेर थाने पर पहुंच गए। प्रजापत समाज के लोग भी जुटे हुए हैं। इस पूरे मामले के निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। संदीप के दूसरे साथी नरेश को कुम्हेर पुलिस ने कस्टडी में ले रखा है।
कुम्हेर थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने कहा- नरेश से पूछताछ की जा रही है। जांच की जा रही है। हालांकि घटना के बाद से ही नरेश को पुलिस ने कुम्हेर थाने में बैठा रखा है। वह घटना का चश्मदीद है। शुरुआत में पुलिस ने जानकारी दी थी कि नरेश को डिटेन किया गया है। विवाद बढ़ता देखकर एसएचओ ने सफाई में कहा कि नरेश को हिरासत में नहीं लिया गया है, सिर्फ पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
सड़क पर उतरेगा प्रजापत समाज
श्रीयादे महाप्रजापति विकास सेवा समिति के सदस्य दिगंबर सिंह प्रजापत ने कहा- संदीप की गोली मारकर हत्या की गई है। इससे प्रजापत समाज में आक्रोश है। न्याय के लिए हम थाने के सामने जुटे हैं। अभी पोस्टमार्टम होना बाकी है। परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कराएंगे। प्रशासन से हमारी मांग है कि किसी भी सूरत में अपराधियों को छोड़ा न जाए। न्याय की गुहार कर रहे हैं। न्याय नहीं हुआ तो प्रजापत समाज सड़क पर उतरेगा और उग्र आंदोलन करेगा। इस मामले में आईजी राहुल प्रकाश ने कहा- मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। जो दोषी होगा उसे सजा मिलेगी।