राजस्थान-हरियाणा पुलिस मिलकर करेगी अपराधियों पर कार्रवाई:इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग में नशे के कारोबार और गैंगवार पर लगाम लगाने पर चर्चा
राजस्थान-हरियाणा पुलिस मिलकर करेगी अपराधियों पर कार्रवाई:इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग में नशे के कारोबार और गैंगवार पर लगाम लगाने पर चर्चा

चुरू : जिले में नशे की तस्करी और गैंगवार की होने वाली घटनाओं पर अब राजस्थान और हरियाणा पुलिस मिलकर लगाम लगाएंगी। इसको लेकर सोमवार दोपहर राजगढ़ के डीएसपी ऑफिस में हरियाणा और राजस्थान पुलिस की इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग हुई। बैठक में हरियाणा और राजस्थान की पुलिस मिलकर अपराधिक गतिविधियों पर रोग लगाने और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने और अपराधियों का आदान प्रदान करने पर भी सहमति बन गई है।
बैठक में बॉर्डर के आसपास के थानों की पुलिस के साथ अनसुलझी वारदातों को शेयर किया गया। मीटिंग में नाकाबंदी पॉइंट को चिन्हित कर सीमा क्षेत्र में दोनों स्टेट की ओर से प्रभावी गश्त करते हुए हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने की बात भी कही गई। एक दूसरे स्टेट में वांटेड अपराधियों की सूची का आदान प्रदान करने आदि अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी और नकदी रुपए के आदान-प्रदान पर रोक लगाने पर चर्चा की गई।
मीटिंग में राजगढ़ एएसपी किशोरीलाल, आईपीएस प्रशांत किरण, हरियाणा के भिवानी डीएसपी आर्यन चौधरी, लुहारू डीएसपी अशोक कुमार, राजगढ़ थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया, सिद्धमुख थानाधिकारी रामकृष्ण सिद्धू, हमीरवास थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई, हरियाणा के बहल थानाधिकारी राधेश्याम और झूंपा इंचार्ज निकेश कुमार आदि मौजूद थे।