जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : कृषि उपज मण्डी समिति झुंझुनूं में कृषक उपहार योजना के तहत जून माह में ई नाम कूपनों पर ऑनलाईन लॉटरी निकाली गई थी। मण्डी समिति के सचिव प्यारेलाल महला ने बताया कि 1 जून से 30 जून तक गेटपास की विक्रय पर्चियों पर जारी कूपनों एवं ई पेमेंट की विक्रय पर्चियों पर जारी कूपनों पर लॉटरी निकाली गई। लॉटरी मण्डी समिति के प्रशासक रामरतन सौंकरिया, सचिव प्यारेलाल महला एवं कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक के प्रतिनिधि नीरज बिष्ट द्वारा निकाली गई। उन्होंने बताया कि गेट पास की विक्रय पर्चियों की लॉटरी में श्योपाल सिंह टोडरवास को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार, अकरम गांव राणासर को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार तथा प्रितम सिंह गांव भूतियावास को तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार की पुरस्कार के लिए चयन किया गया। इसी प्रकार ईपेमेंट की विक्रय पर्चियों में मोहम्मद नदीम सलीम चौहान को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार, प्यारेलाल महला को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार तथा मोहम्मद नदीम सलीम चौहान को तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार की पुरस्कार राशि दी गई।