भामाशाह ने स्कूल में आरओ व वाटर कुलर किया भेंट
भामाशाह ने स्कूल में आरओ व वाटर कुलर किया भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिमला में शुद्ध व शीतल पानी के लिए ग्राम शिमला निवासी हाल कोलकता प्रवासी अर्जुन लाल अग्रवाल के सुपुत्र मदन मोहनका ने एक बड़ा आरओ सिस्टम व वाटर कूलर विद्यालय को भेंट किया है। जिसकी लागत 1.75 लाख रुपए है। यह आरो लग जाने से छात्रों को शुद्ध व शीतल पानी पीने के लिए मिल सकेगा। इससे पूर्व भी मदन मोहनका ने विद्यालय के छात्रों हेतु 100 टेबल व स्टूल करीब 3 लाख रुपए लागत से बनवा कर दिए थे। तथा एक साउंड सिस्टम भी भेंट किया था। विद्यालय परिवार को लाखों रुपए का सामान भेंट करने पर विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ जगदीप यादव शिमला, सरपंच रीना देवी, पूर्व सरपंच भूप सिंह यादव, शिवताज सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, धापा देवी, शारदा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह यादव, समाजसेवी धर्मपाल यादव, बजरंग लाल बबलू, रामानंद शर्मा पत्रकार सहित अनेक ग्रामीणों ने भामाशाह मोहनका का आभार व्यक्त किया है।