‘अगले 4-5साल में 70 लाख बेरोजगारों की फौज तैयार होगी’:भाटी बोले-रोजगार के अवसर ढूंढें; बीएड, BSTC में भारी डोनेशन वसूली जा रही
'अगले 4-5साल में 70 लाख बेरोजगारों की फौज तैयार होगी':भाटी बोले-रोजगार के अवसर ढूंढें; बीएड, BSTC में भारी डोनेशन वसूली जा रही

बाड़मेर : राजस्थान विधानसभा में बाड़मेर के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा तथा मांग पर अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश में बी.एड. और बीएसटीसी कॉलेज डोनेशन के नाम भारी पैसा वसूला जा रहा है, इसे रोका जाए। बालिका शिक्षा की बात सब करते हैं। हमारा सुझाव है कि बालिका शिक्षा फ्री की जाए।
भाटी ने कहा- आने वाले 4-5 सालों में 70 लाख बेरोजगार युवाओं की फौज तैयार होने वाली इनके लिए संसाधन जुटाने चाहिए। शिव कॉलेज का नाम बाबा गरीबनाथ जी के नाम रखा जाए। आजादी के 75 साल बाद शिव को एक कॉलेज मिला है। उसमें स्टाफ के नाम पर सिर्फ एक व्यक्ति है। यहीं हालात पूरे प्रदेश के है।
भाटी ने छात्र संघ चुनाव करवाने की बात कही। इस पर उपमुख्यमंत्री मुस्कारने लग गए।

विधानसभा में शिव विधायक ने सरकार के सामने अपने मुद्दे रखें। अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा की वह ख़ुद छात्र राजनीति के माध्यम से सदन में पहुंचे है। आज के युवा बड़ी उम्मीद से सदन की ओर देख रहे है। भाटी ने कहा की राज्य में समस्त जितने भी विश्वविद्यालय हैं वहां स्टाफ की बहुत कमी है, जिसमें टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ दोनों ही शामिल है, जिस कारण कहीं भी सही तरीके से कक्षाएं नहीं लग पा रही है।
भाटी ने सरकार से मांग की है कि रिक्त पद जल्दी से जल्दी भरा जाना चाहिए। जिससे युवाओं की शिक्षा सुचारु रूप से चल सके।
शिव विधायक ने कहा- एमपीईटी एग्जाम में भारी अनियमितता, जांच होनी चाहिए
भाटी ने कहा की हाल ही में जोधपुर यूनिवर्सिटी में MPET परीक्षा हुई थी जिसमें भारी अनियमितताएं हुई थीं। ऐसे में सरकार को एक बार उसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए। भाटी ने अपने क्षेत्र की बात करते हुए कहा कि वह सीमांत क्षेत्र से आते है और वहां आजादी के 75 साल बाद शिव और गड़रा क्षेत्र में एक-एक महाविद्यालय दिया गया परंतु वहां स्टाफ के नाम पर सिर्फ़ एक-एक व्यक्ति ही नियुक्त है। भाटी ने कहा की इसके बारे में आए दिन अखबारों में छपता भी रहता परंतु इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

भाटी ने कहा- छात्र राजनीतिक से आने वाले विधायक के यहां कॉलेज
भाटी ने कहा कि उन्हें बड़ा दुख है की उन जैसे छात्र राजनीति से आने वाले विधायक के यहाँ ही महाविद्यालयों की यह स्थिति है की एक व्यक्ति पर पूरे महाविद्यालय का भार है, सरकार को जल्द ही इन महाविद्यालयों में रिक्त पदों को भरना चाहिए और सीमांत क्षेत्र के छात्रों को राहत प्रदान करनी चाहिए। भाटी ने सरकार से माँग की उनके क्षेत्र में विज्ञान संकाय भी खोले जाने चाहिए।
भाटी ने कहा कि सरकार को उनके क्षेत्र के युवाओं का स्किल डेवलपमेंट करने की अति आवश्यकता है। भाटी ने कहा कि इसके लिए उनके क्षेत्र में तमाम तरह के पॉलीटेक्निक कॉलेज, स्किल डेवलपमेंट सेंटर एवं आईआईटी खोले जाने की आवश्यकता और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि वाहन के युवा उचित स्किल प्राप्त कर अपने पैरों पर मज़बूती से खड़े हो सके।
भाटी ने शिव कॉलेज का नाम बाबा गरीबनाथ जी के नाम पर रखा जाए
भाटी ने सदन में खेलों की बात करते हुए कहा कि खेलों के मामले में उनके क्षेत्र के युवा एवं तमाम राज्य के युवा पिछड़ते जा रहे है। भाटी ने कहा कि ऐसे में ज़रूरत है की उनके क्षेत्र के कॉलेज में एक इंडोर स्टेडियम दिया जाये एवं ई-लाइब्रेरी भी खोली जाये ताकि वहां के युवाओं को पढ़ायी के लिए किताबें आसानी से उपलब्ध हो सके।
भाटी ने कहा कि शिव क्षेत्र बाबा गरीबनाथ जी की धरती है और ऐसे में वहां मौजूद महाविद्यालय का नाम बाबा गरीबनाथ जी के नाम पे रखा जाना चाहिए।
विधायक बोले- बीएड और बीएसटीसी कॉलेज डोनेशन के नाम भारी पैसा वसूला जा रहा है, इसे रोकने की मांग की
भाटी ने यूनिवर्सिटी में मौजूद वाइस-चांसलर की बात करते हुए कहा कि यह एक एकडेमिक पद है और सरकार को यहां शिक्षाविद नियुक्त करने चाहिएं और ऐसे राजनीतिक लोगों को नहीं। बी.एड. एवं बीएसटीसी कॉलेजों की बात करते हुए कहा की ऐसे तमाम कॉलेज में डोनेशन के नाम पर भारी पैसा वसूला जा रहा है जिस पर रोक लगनी चाहिए।
भाटी ने कहा कि उनका क्षेत्र पेट्रो केमिकल हब है ऐसे में पेट्रो केमिकल से जुड़े कोर्स भी उनके क्षेत्र में लाए जायें और उसके साथ ही उनके क्षेत्र को कृषि एवं पशु चिकित्सा कॉलेज खेालने की ज़रूरत है।
भाटी ने बालिका शिक्षा को फ्री करने की मांग की
भाटी ने सदन में कहा की हम सब हर समय बालिका शिक्षा की बात करते हैं। ऐसे में भाटी ने सरकार को सुझाव दिया की सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को मुफ़्त किया जाना चाहिए। अगर ऐसा सरकार करती है तो यह एक ऐतिहासिक कदम होगा।
भाटी ने कहा कि ऐसा सिर्फ़ कहा जाता है केजी से लेकर पीजी तक सरकार मुफ़्त शिक्षा देगी लेकिन यह कहीं भी नहीं हो रहा है। भाटी ने सरकार से मांग की है कि आज का समय रोबोटिक्स, डेटा एनालिटिक्स और एआई का है परंतु अभी तक हम सब दीक्षा के मामले में पुराने ढर्रे पर ही चल रहे है ऐसे में सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।
आने वाले 5 सालों में 70 लाख बेरोजगारों की फौज तैयार हो रही है
भाटी ने कहा के आने वाले 4-5 साल में 70 लाख बेरोजगारों की फ़ौज तैयार हो जाएगी। ऐसे में हमे अभी से उसके लिए तैयार रहना चाहिए और रोज़गार के नए अवसर युवाओं के लिए ढूंढने चाहिए एवं उसके लिए उनको उचित शिक्षा देनी चाहिए। समस्याएं बहुत सारी है लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री में विश्वास जताते हुए कहा की उन्हें पूरा भरोसा है की वह उनके सुझावों पर काम करेंगे।
छात्रसंघ चुनाव करवाने की भलावण दी, इस पर उपमुख्यमंत्री मुस्कराने लगे
भाटी ने अपनी भाषण के अंत में कहा कि उपमुख्यमंत्री की और देख कर मुस्कुराते हुए उनसे आग्रह किया की जल्द छात्रसंघ चुनाव करवाने भलावण है, चुनाव जरूर करावें। इस पर उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भी मुस्कुरा दिए।