दोस्त बनकर युवक से ठगे 50 हजार रुपए:व्हाट्सएप नंबर पर लगाई दोस्त की फोटो, नीमकाथाना सदर थाने में मामला दर्ज
दोस्त बनकर युवक से ठगे 50 हजार रुपए:व्हाट्सएप नंबर पर लगाई दोस्त की फोटो, नीमकाथाना सदर थाने में मामला दर्ज

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर थाना इलाके के गणेश्वर निवासी धर्मपाल गुर्जर से साइबर ठगों द्वारा 49 हजार 999 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने ठगी की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सरजी अखाड़े में पहलवान की तैयारी करने वाली एक छात्रा का पिता बनकर पीड़ित को कॉल किया। उसने कहा कि मेरी बेटी को 50 हजार रुपए की जरूरत है। अर्जेंट में पैसे चाहिए। व्हाट्सएप डीपी पर लगी छात्रा के पिता की फोटो देखकर उसको पैसे डाल दिए। फिर ठग ने बोला कि मैं आपको वापस पैसे डाल रहा हु। लेकिन फेल्ड का स्क्रीनशॉट भेज दिया और पैसे नही आए। उसने कहा कि 24 घंटे में आपके खाते में पैसा आ जाएगा। पीड़ित को ठगी होने का पता चलने के बाद पीड़ित ने नीमकाथाना के सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।