शिक्षा विभाग की अंधेरगर्दी – महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पोस्ट नहीं होने के बावजूद भी एक साल से जमे बैठे है अध्यापक
शिक्षा विभाग की अंधेरगर्दी - महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पोस्ट नहीं होने के बावजूद भी एक साल से जमे बैठे है अध्यापक
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
बुहाना : झुंझुनूं जिले के शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी का आलम है। सरकार ने कुछ सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदल दिया था। तथा उन स्कूलों में स्टाफ की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार तथा परीक्षा की योग्यता निर्धारित की थी। जिसकी वजह से कई स्कूल में कुछ अध्यापक अधिशेष हो गए थे। जो पोस्ट नहीं होने के बावजूद भी एक साल से उन्ही स्कूलों में जमे बैठे हैं। जबकि जिले की काफी स्कूलों में स्टाफ की कमी चल रही है। एक तरफ शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ अधिशेष शिक्षक एक साल से मजे कर रहे हैं।