साहित्यकार दम्पति का ब्रांड एंबेसडर सम्मान – 2024 के लिए चयन
राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड एंबेसेडर में 105 का चयन : 21 जुलाई उदयपुर में को होगा राष्ट्रीय सम्मान समारोह, ढोसी निवासी डॉ प्रदीप कुमार एवं डॉ विमला महरिया का होगा सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के मार्गदर्शन में फॉस्टर संस्थान श्री कल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के संयुक्त तत्वावधान ब्रांड एंबेसेडर सम्मान-2024 हेतु देशभर के 105 व्यक्तियों का चयन हुआ है । कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर डॉ ललित नारायण आमेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अनुसार नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत ने डिजिटल माध्यम से एक मंच प्रदान कर विविध क्षेत्रों में कार्यशील व्यक्तियों को सामाजिक सांस्कृतिक विकास से जोड़कर समाजिक विकास की मुख्य धारा को सशक्त बनाने में सफल भूमिका निभाई है । इस क्रम में संस्थान द्वारा अब तक विविध प्रकार के विषयों को समाहित करते हुए 45 राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है । इन आयोजनों में श्रेष्ठ रही प्रतिभाओं को पर्यावरण संरक्षण, चित्रकला चैंपियन, नृत्य चैंपियन एवं स्टार चैंपियन और साहित्य लेखन में श्रेष्ठ योगदान के लिए देशभर से 105 प्रतिभागियों का चयन ब्रांड एंबेसडर सम्मान-2024 के लिए राष्ट्रीय कमेटी द्वारा चयन किया गया है । इसी कड़ी में श्रेष्ठ साहित्य लेखन में डॉ प्रदीप कुमार एवं डॉ विमला महरिया को साहित्य लेखन में श्रेष्ठ योगदान के लिए ब्रांड एंबेसेडर सम्मान -2024 के लिए चयन किया गया है । उक्त सम्मान 21 जुलाई को सहायक निदेशक, कृषि विभाग, उदयपुर स्थित सभागार में राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसेडर सम्मान समारोह आयोजन में अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा।