राजकीय विद्यालय में किया पौधारोपण
प्रधानाध्यापिका अंजू कंवर ने एक-एक पौधा गोद लेकर संरक्षित करने का संकल्प दिलाया

नीमकाथाना : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी पूंछलावाली, नीमकाथाना में शनिवार को विद्यालय के परिसर में छात्र छात्राओं सहित अध्यापकों ने एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया । पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया। प्रधानाध्यापिका अंजू कंवर ने अभियान में पौधे लगाकर छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधा गोद लेकर संरक्षित करने का संकल्प दिलाया। पौधारोपण करने के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका कंवर ने कहा कि अगर हम अपने जीवन में अधिक पेड़ पौधे लगाएं तो हम उतना ही खुशहाल होंगे पेड़ पौधे अधिक लगाने से हमें आक्सीजन ज्यादा मिलेगी। अध्यापिका नीतू शर्मा ने कहा कि आज के युग में जनसंख्या के कारण पौधों की कटान अधिक हो रही है। हरे पेड़ पौधे व बागीचे काट दिए जा रहे हैं। जिससे प्रदूषण में भारी वृद्धि हो रही है और मानव के जीवन मे अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। जिस प्रकार मनुष्य अपने बच्चों की देखभाल करता है उसी प्रकार उसको चाहिए कि वह पेड़ पौधों की रक्षा करें।
अध्यापिका सुमन चौधरी ने कहा कि जीवन को खुशहाल बनाने के लिए अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिये । इस दौरान अध्यापिका मंजू कुमारी, अंजू शर्मा, कुसुम लता, कुसुम निर्वाण अध्यापक महेश कुमार, विकास कुमार, मूलचन्द व विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।