बबाई में युवाओं ने मनाई क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती:रक्तदान शिविर में 200 यूनिट ब्लड संग्रहित किया
बबाई में युवाओं ने मनाई क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती:रक्तदान शिविर में 200 यूनिट ब्लड संग्रहित किया

बबाई : खेतड़ी उपखंड के बबाई में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 200 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया। सामुदायिक अस्पताल के पास युवाओं की ओर से क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम महान क्रान्तिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है। रक्त से किसी दूसरे की जिंदगी बचाई जा सकती है। युवाओं को रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। किसी का जीवन बचाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कमी के चलते देश में काफी लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो गए थे। जिसके बाद समाज में रक्त का दान करने की जागृति फैलाई गई और आज प्रत्येक व्यक्ति इस मुहिम में हिस्सा लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी में अनेक महापुरुषों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज देश पर आने वाली विपदा के दौरान भारतीय सेना के जवान डटकर मुकाबला करते हैं तथा मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने शोर्य का परिचय देते हुए बलिदान हो जाते है।
कार्यक्रम के दौरान डोडा में शहीद हुए जिले के दो बहादुर जवान अजय सिंह व बिजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान युवाओं की ओर लगाए गए रक्तदान शिविर में जयपुर से आई सत्यम बल्ड सेंटर व रिलाइफ ब्लड सेंटर की टीम ने 200 यूनिट रक्त का संग्रहण किया।
संयोजकों की ओर से रक्तदान करने वालों को हेलमेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुनील नायक, जितेंद्र खटाणा, सुभाष सोनी, सुरेश कुमार, धर्मपाल गुर्जर, सुंडाराम, लुकमान इमरान, जितेंद्र शेखावत, विष्णु नायक, राकेश शेखावत, संदीप तिवाड़ी, निक्कू, सचिन पंवार,मोहित सेन, जितिन सेन, लोकेश ताखर, आकाश ढेवा, प्रदीप टेलर, सुरेंद्र सिंह फौजी, संजय सैनी, पायल नायक, दिनेश बबेरवाल, मनमोहन यादव, योगेश तिवाड़ी, सीमा सैनी सहित अनेक युवा मौजूद थे।