गोशाला की टीम ने रेस्क्यू कर 13 बछड़े बचाए
गोशाला की टीम ने रेस्क्यू कर 13 बछड़े बचाए

सीकर : गोपीनाथ गौ सेवा समिति के सदस्यों और गौ सेवा दल के सदस्यों द्वारा सोमवार को चंगपुरा बाईपास से कुत्तों की मार से बचाते हुए 13 बछड़े बाल गोपाल रेस्क्यू किए गए जिन्हें किसी अनजान व्यक्ति ने छोड़ा दिया सोमवार की रात्रि मे उन्हें रामलीला मैदान स्थित एक प्लांट में रखा गया मगलवार को सुबह उनकी परमानेंट व्यवस्था के लिए नंदी गौशाला नानी मे भेजा गया इस सेवा कार्य मे गोपीनाथ गौ सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेष जैन संरक्षक गो सेविका ज्योति तनवानी सरिता पेसवानी गौ सेवा दल टीम जय सिंह सेवद वश प्रताप सिंह विष्णु स्वामी नंदी गोसाला के पदाधिकारी बाबूलाल शर्मा सांवरमल शर्मा भामाशाह व्यक्तियों ने अपनी जगह और वाहन की सेवा दी गोपीनाथ परिवार के सदस्य गौ सेवा दल के सदस्य गोपीनाथ गौ सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।