विधायक हाकम अली ने विधानसभा में चार सड़कों की घोषणा का मुद्दा उठाया, सिर्फ एक की स्वीकृति मिली
विधायक हाकम अली ने विधानसभा में चार सड़कों की घोषणा का मुद्दा उठाया, सिर्फ एक की स्वीकृति मिली

रामगढ़ शेखावाटी : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत किए गए राज्य बजट में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम शामिल नहीं करने पर मंगलवार को विधायक हाकम अली खान ने विधानसभा में इस मुद्दा को उठाया।
विधायक ने राज्य के समुचित विकास के लिए सभी को समान रूप से विकास योजनाओं में शामिल करने की बात कही। इस दौरान विधायक हाकम अली खान ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में चार सड़कें क्षतिग्रस्त होने पर उनका फिर से निर्माण करवाने की मांग की। उसके बाद एक सड़क के निर्माण कराने की विधानसभा में घोषणा की गई। मंगलवार को विधायक हाकम अली खान ने बजट पर चर्चा के दौरान अपने करीब साढ़े चार मिनट के सम्बोधन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा राज्य बजट में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र को एकदम खाली रखने पर नाराजगी जताई और कहा कि फतेहपुर भी राजस्थान का ही एक हिस्सा है। ऐसे में राज्य बजट में उसे किसी भी प्रकार की कोई भी सौगात नहीं देना लोकतंत्र के लिए चिन्ता का विषय है।
कॉलेज की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कहा था- पहले आप हमें विधायक दो, फिर मिलेगी कॉलेज, गहलोत ने दो खोले : विधानसभा में हाकम अली खान ने कहा कि भाजपा की पूर्व सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के फतेहपुर आगमन पर विद्यार्थियों ने फतेहपुर में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग की थी, लेकिन वसुन्धरा राजे ने विद्यार्थियों को पहले भाजपा का विधायक देने की बात कही। उसके बाद कॉलेज खोलने को कहा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने फतेहपुर में दो कॉलेज खोलने की घोषणा की और दोनों कॉलेज खुल चुके हैं। वर्तमान में उनमें करीब 1300 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। एक कॉलेज को दानदाता द्वारा तैयार करवाकर सरकार को सौंप दिया गया है।
गोड़िया बड़ा, ठेड़ी, ताखलसर होते हुए रामगढ़ तक सड़क बनेगी : विधायक हाकम अली खान ने मुख्यमंत्री से फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कों का निर्माण करवाने की मांग की। इस पर एक गोड़िया बड़ा, ठेड़ी व ताखलसर से होते हुए रामगढ़ शेखावाटी तक सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। बजट पर चर्चा करते हुए विधायक हाकम अली खान ने मुख्यमंत्री और दीया कुमारी पर तंज कसते हुए कहा कि आपके द्वारा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फिर भी हम आपका धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
ऐसी चर्चा है कि राज्य सरकार के पास रुपए नहीं है। आप कोई भी नई घोषणा नहीं करते हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन हमारी पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं जो वर्तमान में विधानसभा में चल रही हैं, उन्हें पूरा करवा देना। योजनाओं के पूर्ण होने पर लोकार्पण आप कर देना, लेकिन बजट के अभाव में उन्हें बीच में मत छोड़ देना।