नीमकाथाना जिले में टीचरों का वैरिफिकेशन:550 से ज्यादा टीचरों के दस्तावेजों की होगी जांच, 8 टेबल लगाईं
नीमकाथाना जिले में टीचरों का वैरिफिकेशन:550 से ज्यादा टीचरों के दस्तावेजों की होगी जांच, 8 टेबल लगाईं

नीमकाथाना : नीमकाथाना माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बीते 5 साल में नवनियुक्त हुए शिक्षा विभाग के शिक्षकों का वैरिफिकेशन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुरू हो गया है। जिले के 550 से अधिक शिक्षकों के दस्तावेजों का वैरिफिकेशन होगा। नीमकाथाना जिले में 550 शिक्षक दस्तावेजों का वैरिफिकेशन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होगा। जिला शिक्षा अधिकारी राधे श्याम योगी ने बताया कि विगत 5 वर्ष में विभाग द्वारा नियुक्ति प्रदान किए गए समस्त शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की जांच शैक्षणिक योग्यता, दस्तावेज, फोटो साइन की जांच की जा रही हैं। आज मंगलवार को खेतडी ब्लॉक के 180 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की गई है।
इससे पहले कल सोमवार को उदयपुरवाटी और श्रीमाधोपुर के 170 दस्तावेजों की जांच की गई, इसके साथ ही 18 जुलाई को अजीतगढ़ ब्लॉक, 19 जुलाई को नीमकाथाना ब्लॉक और 22 जुलाई को पाटन ब्लॉक ओर बाकी बचे टीचर, जो समय पर नही आ सके, उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
जांच के लिए लगाई गई 8 टेबल
दस्तावेजों की जांच के लिए कार्यालय में 8 टेबल लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी रमेश कुमार गुर्जर, निर्मल यादव जांच कर रहे हैं। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि समस्त दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है।