घर में घुसकर तोड़फोड़ और महिला से मारपीट:सिंघाना पुलिस ने एक महीने से फरार आरोपी को दबोचा, तीन बदमाशों की पहले हो चुकी गिरफ्तारी
घर में घुसकर तोड़फोड़ और महिला से मारपीट:सिंघाना पुलिस ने एक महीने से फरार आरोपी को दबोचा, तीन बदमाशों की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

सिंघाना : घर घुसकर तोड़फोड़ और महिला से गाली-गलौज करने वाले बदमाश को सिंघाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश ने एक महीने पहले वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं दो आरोपी अभी तक फरार चल रहे है।
थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया-18 मई 2024 को महराना निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दी कि वह और उसके परिवार के सदस्य घर पर थे। इसी दौरान गांव के विकास कुमार, प्रवीण कुमार, विकास उर्फ धोलिया, दौचाना की ढाणी निवासी सुशील उर्फ गेंडा व जयमल का बास निवासी सेठी घर में घुसकर तोड़फोड़ कर उसके साथ गाली-गलौज की। महिला से मारपीट में हाथ में चोट आई।
थानाधिकारी ने बताया-बदमाश की तलाश में दबिश दी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर सिंघाना कस्बे में दबिश देकर महाराणा निवासी विकास उर्फ गजनी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।