[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिकनिक मनाने गए दोस्तों की बाइक पहाड़ी से नीचे गिरी:तीन घायल, युवती की हालत सीरियस; अनियंत्रित होकर हर्ष पहाड़ी से फिसली थी मोटरसाइकिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पिकनिक मनाने गए दोस्तों की बाइक पहाड़ी से नीचे गिरी:तीन घायल, युवती की हालत सीरियस; अनियंत्रित होकर हर्ष पहाड़ी से फिसली थी मोटरसाइकिल

पिकनिक मनाने गए दोस्तों की बाइक पहाड़ी से नीचे गिरी:तीन घायल, युवती की हालत सीरियस; अनियंत्रित होकर हर्ष पहाड़ी से फिसली थी मोटरसाइकिल

सीकर : सीकर की हर्ष पहाड़ी पर पिकनिक मनाने जा रहे तीन दोस्तों की बाइक पहाड़ी से फिसल गई। जिससे बेकाबू बाइक पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गई। घटना में तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें यात्रियों ने एम्बुलेंस की मदद से सीकर के एसके हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

तीनों घायलों का सीकर के एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डेढ़ सौ फीट की गहरी खाई गिरी बाइक

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी अमित कुमार बुरड़क, पलथाना ने बताया कि घटना शाम के करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच है। वह अपने दोस्तों के साथ हर्ष की पहाड़ी पर घूमने के लिए गए हुए थे। वे अपनी गाड़ी से हर्ष की पहाड़ी से नीचे आ रहे थे। इस दौरान पहाड़ी के काफी ऊपर नीचे से अपाचे बाइक पर सवार तीन दोस्त आ रहे थे जिनमें दो युवक एक युवती थी।

ट्रॉमा सेंटर के बाहर लगी भीड़।
ट्रॉमा सेंटर के बाहर लगी भीड़।

जैसे ही तीनों की बाइक ऊपर आने के लिए घुमावदार मोड़ से घूमी तो सामने से आ रही कार को देखकर बाइक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे फिसल गई और पहाड़ी से नीचे डेढ़ सौ फीट की गहरी खाई जा गिरी। घटना में तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हमारे साथियों ने खाई में पहुंचकर तीनों को झाड़ियों से बाहर निकाला और अपनी गाड़ी से पहाड़ी के नीचे तक लेकर आए। जिसके बाद तीनों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीकर के एसके हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

पिकनिक मनाने आए थे

घायलों की पहचान प्रिया (20) निवासी पलसाना, नरेंद्र (27) दांतारामगढ़ व आशीष (28) घाटवा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त हर्ष की पहाड़ी पर पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। पहाड़ी पर हुई बारिश हो रही थी। जिसके कारण हुई फिसलन से उनकी बाइक फिसल गई और हादसा हो गया। प्रिया की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सिर में भी गहरी चोट आई है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

Related Articles