चिकित्सा व्यवस्था में सुधार और विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदस्थापन के लिए दिया ज्ञापन
चिकित्सा व्यवस्था में सुधार और विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदस्थापन के लिए दिया ज्ञापन

खेतड़ी : उप जिला अजीत चिकित्सालय खेतड़ी में चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं में सुधार एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदस्थापन के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सविता शर्मा को ज्ञापन दिया।
प्रदीप कुमार सुरोलिया ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में यह जांच केवल रेफरल चिकित्सालय बन कर रह गया है। यहां पर सोनोग्राफी मशीन तो है लेकिन सोनोलॉजिस्ट नहीं है। सोनोलॉजिस्ट के अभाव मे सोनोग्राफी मशीन काफी समय से बंद पड़ी है। जिला अजीत चिकित्सालय में 22 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं। लेकिन अभी 13 चिकित्सकों की ड्यूटी यहां लगी हुई हैं। जिसमें से एक डॉक्टर को डेपुटेशन पर दूसरी जगह पर लगा रखा है। विशेषज्ञ जनरल सर्जरी, अस्थि रोग विशेषज्ञ व सोनोलॉजिस्ट कि अभी खेतड़ी चिकित्सालय को जरूरत है। इस अवसर पर जांच लेब में जांचों का दायरा बढाने व आवश्यक उपकरण प्रयोगशाला मे उपलब्ध करवाए जाने की भी मांग की।
इस दौरान सुरेंद्र शर्मा, नितेंद्र पाल, उमाशंकर शर्मा, पियुष सुरोलिया, दुर्गाप्रसाद सैनी, रामजीलाल, सुनील, चेतन, पवन शर्मा, हुक्मीचंद, अमिताभ शर्मा, राजेंद्र आदि लोग मौजूद थे।