पौधे संग अपना नाम नहीं देख नाराज हुए भाजपा विधायक:कलेक्टर को बोले- क्या आप चाकसू को जयपुर का हिस्सा नहीं मानते; कांग्रेस विधायक मनाने आए
पौधे संग अपना नाम नहीं देख नाराज हुए भाजपा विधायक:कलेक्टर को बोले- क्या आप चाकसू को जयपुर का हिस्सा नहीं मानते; कांग्रेस विधायक मनाने आए

जयपुर : जयपुर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के दौरान चाकसू से भाजपा विधायक राम अवतार बैरवा नाराज हो गए। पौधारोपण के दौरान विधायक राम अवतार बैरवा के नाम की पटि्टका पौधे के पास नहीं लगी थी। उन्होंने कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि क्या आप चाकसू को जयपुर का हिस्सा नहीं मानते हैं।
दरअसल, पौधारोपण के समय पौधों के नजदीक जयपुर जिले के विधायक और सांसदों का नाम लिखा हुआ था। इसमें चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा का नाम नहीं था। इसे देखकर वह नाराज हो गए। उन्होंने जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के सामने नाराजगी जाहिर की। कहा- मेरे नाम से आज यहां पौधारोपण क्यों नहीं किया जा रहा है? कलेक्टर ने बैरवा से कहा- यहां आपके नाम का भी पौधा लगाया जाएगा। इस पर बैरवा ने कहा कि मैं पूरा परिसर घूम चुका हूं, कहीं पर भी मेरे नाम की पट्टिका के साथ पौधा नहीं लगाया गया है।

कांग्रेस विधायक समझाने पहुंचे
शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने नाराज बैरवा को मनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा- आप मेरी पट्टी पर अपना नाम लिख लीजिए। बैरवा ने कहा- आखिर ऐसा क्यों करूं, इन लोगों ने मेरे को क्या विधायक नहीं समझ रखा है। क्या चाकसू को यह लोग जयपुर जिले का हिस्सा नहीं मानते हैं। मामला बढ़ता देख जयपुर कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने एक पौधे के पास लगी हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य के नाम की पटि्टका हटाकर राम अवतार बैरवा की लगाई। इसके बाद चाकसू विधायक की नाराजगी दूर हुई और उन्होंने पौधारोपण किया।

विधायक बैरवा बोले- मेरे साथ सही व्यवहार नहीं किया गया
मामले को लेकर चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा ने कहा- अब मुझे इस मामले पर कुछ नहीं कहना है। उन्होंने बताया कि आज जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से मेरे साथ सही व्यवहार नहीं किया गया।

जयपुर जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी
दरअसल, जयपुर कलेक्ट्रेट में रविवार को प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में जयपुर जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, राम अवतार बैरवा, महेंद्र पाल मीणा और सांसद मंजू शर्मा पहुंचे थे।
बैठक के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में ही बने गार्डन में पौधारोपण का कार्यक्रम था। इसमें जयपुर जिले के सभी विधायकों और सांसदों को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाना था। हालांकि कार्यक्रम से पहले ही बीजेपी सांसद और विधायक कलेक्ट्रेट परिसर से चले गए। वहां मौजूद प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीणा और चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा , कांग्रेस विधायक विद्याधर चौधरी, प्रशांत शर्मा, मनीष यादव, शिखा मील बराला ने पौधारोपण किया।