[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

195 वें दिन भी धरना जारी : सात साल से सिंचाई बिना खेती नष्ट आज म्है तिसाया मरां हां म्हनै नहर द्यो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

195 वें दिन भी धरना जारी : सात साल से सिंचाई बिना खेती नष्ट आज म्है तिसाया मरां हां म्हनै नहर द्यो

195 वें दिन भी धरना जारी : सात साल से सिंचाई बिना खेती नष्ट आज म्है तिसाया मरां हां म्हनै नहर द्यो

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान मनोहर सैनी की अध्यक्षता में आज 195 वें दिन भी जारी रहा । धरने पर रोज पहुंच रही मातृशक्ति की पीड़ा सुनकर हर किसी का दिल पसीज जाऐ और इतना बड़ा क्षेत्र शेखावाटी में हाहाकार मचा हुआ आम आदमी पानी का विनम्र निवेदन करते हुए सात महीने से आन्दोलनरत किसानों की पानी से वंचित होने की गुहार सरकार ने सुनने की जरूरत नहीं समझी तो ऐसी सरकार से विकास एवं जनता के भले की क्या उम्मीद कर सकते हैं ।

धरने पर पहुंची नजदीकी गांव पिचानवां से वयोवृद्ध महिला बादामी देवी व चमेली देवी ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सात साल से सिंचाई बंद है कूंओं में पानी बिलकुल सूख गया है । पीने लायक पानी नहीं है तथा पशुधन भी रखना बंद कर दिया । पानी की इतनी बड़ी किल्लत सत्तर साल में पहले कभी नहीं देखी। उनका कहना था हम प्यासे हैं नहर दो इसके अलावा हमारे जीवन को बचाने का दूसरा कोई उपाय नहीं है ।पूरे दिनभर इन दिनों महिलाओं का आना-जाना धरने पर लगा ही रहता है रुचि बढी है ।ये जानकारी मिलती है कि लालचौक पर नहर के लिए बैठे हैं किसान ये सोचकर ही हम भागे चले आते हैं और सरकार से हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि हमें नहर दें वरना हम मजबूर होकर किसानों के साथ धरने पर ही नहीं सड़क पर उतरते हुए संघर्ष करेंग ।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महिला विंग कमांडर सुनिता, रणधीर सिंह ओला, ताराचंद तानाण, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, रोहित, सौरभ सैनी, पंकज,करण कटारिया, राजेश, राजपाल चाहर, जयसिंह हलवाई, जगदीश यादव,आर एल पी के विधायक प्रत्याशी रामस्वरूप सैन, राधेश्याम चिरानियां, भंवरलाल, ओमप्रकाश सेवदा, अनिल भाटिया, विजेन्द्र डांगी, जुहारमल यादव, सज्जन जांगिड, राहुल, गिन्नी, सुनिता रेशमा, अंकिता, रुचिका, सोनु, सतवीर चाहर, विकास, गौरव, मधु पुहानियां सुनिता बेनिवाल, आदि उपस्थित थे ।

Related Articles