आत्महत्या के लिए उकसाने वाला पति गिरफ्तार:17 साल पहले हुई थी शादी, ससुराल वालों ने दर्ज करवाया था दहेज प्रताड़ना का मामला
आत्महत्या के लिए उकसाने वाला पति गिरफ्तार:17 साल पहले हुई थी शादी, ससुराल वालों ने दर्ज करवाया था दहेज प्रताड़ना का मामला

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ सदर थाने में 5 जून को आत्महत्या के लिए उकसाने के दर्ज मामले में शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी विवाहिता के पति रामनिवास पुत्र चंद्राराम बटेसर निवासी जीली को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि जीली गांव की रहने वाली 38 वर्षीय विवाहिता सुमन ने 4 जून को अपने घर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जिसके बाद सुमन के भाई बाबूलाल पुत्र हीराराम टांडी निवासी रोड़ू ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी बड़ी बहन की 17 साल पहले रामनिवास से शादी हुई थी। शादी के बाद पति सहित सास खींवणी देवी, ससुर चंद्राराम जेठ भंवरलाल और देवर शिवदयाल उसे प्रताड़ित करते थे। कई बार समझाइश की, लेकिन वे मारपीट करते रहे। इसको लेकर जसवंतगढ़ थाने में उन्होंने 2017 में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन ससुराल वालों के माफी मांगकर आगे प्रताड़ित नहीं करने के आश्वासन के बाद उन्होंने राजीनामा कर लिया था। इसके बाद भी ससुराल वालों लगातार तंग करते रहे। जिसके चलते सुमन ने आत्महत्या कर ली।