[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंदिर बिहारी जी कुंडा धाम की रंगाई पुताई का कार्य शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

मंदिर बिहारी जी कुंडा धाम की रंगाई पुताई का कार्य शुरू

मंदिर बिहारी जी कुंडा धाम की रंगाई पुताई का कार्य शुरू

बबाई : मंदिर बिहारी जी कुंडा धाम की रंगाई पुताई का कार्य गांव के गोयल गोती पटवारी बंधुओं कैलाश प्रसाद पटवारी संगमनेर महाराष्ट्र, जीवन राम पटवारी दहिया धनबाद झारखंड, ग्यारसी लाल पटवारी बराकर पश्चिम बंगाल, सुभाष पटवारी झरिया धनबाद, अशोक कुमार पटवारी बैतूल मध्य प्रदेश, महावीर प्रसाद मुरारी लाल पटवारी बबई राजस्थान, दिनेश पटवारी चास झारखंड, भोलाराम पटवारी चास झारखंड, बाबूराम पटवारी जींद हरियाणा, ताराचंद पटवारी कोलकाता पश्चिम बंगाल, विनोद कुमार पटवारी कोलकाता पश्चिम बंगाल के सौजन्य से करवाया जा रहा है।

पटवारी बंधुओं के पुरोहित गोविंद राम हरितवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगाई पुताई का यह कार्य श्रावण मास के प्रारंभ होने से पूर्व ही पूर्ण करवा दिया जाएगा। श्रावण मास के शुरू होते ही आसपास के श्रद्धालुओं, कावडियो और साधु संतों का यहां आगमन बढ़ जाता है। यह स्थान प्राचीन समय से ही धर्मस्थल के रूप में अपनी खास पहचान रखता है। इसे बबाई का गलता कुंड के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर भारत की अरावली पर्वतमाला की पश्चिम दिशा की सबसे ऊंची चोटी पर बना हुआ है

Related Articles