शादी से पूर्व पौधारोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश
शादी से पूर्व पौधारोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत चिड़ावा विकासखंड के ग्राम पदमपुरा एवं भुकाना में वृक्षारोपण किया गया । ग्राम भुकाना के प्राथमिक पाठशाला प्रांगण में 200 एवं पदमपुरा खेल मैदान में 300 छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया। संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल ने बताया की भुकाना स्कूल प्रांगण में प्रधानाचार्य सुमन चौधरी एवं पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रणवीर डूडी एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा एक-एक पौधा लगाकर सार संभाल की जिम्मेदारी ली गई। विशेष रूप से कार्यक्रम में गांव की पुत्री प्रियंका मीणा द्वारा शादी के पहले पौधा लगाकर प्रकृति रूपी भगवान की आस्था भाव से पूजा अर्चना कर वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की गई। इसी प्रकार ग्राम पदमपुरा के खेल मैदान में परियोजना प्रबंधन एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में 300 पौधे जिसमें बकान, छायादार अशोक, सप्तपर्णी (अल्स्टोनियां) कचनार एवं जामुन इत्यादि पेड़ लगाए गए । इस अवसर पर ताराचंद, मुकेश झाझरिया कृषि सुपरवाइजर राकेश महला, अजय बलवदा एवं मानसिंह इत्यादि उपस्थित रहे।