[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्व.राव श्योचंद राम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ द्वारा किए 32 लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

स्व.राव श्योचंद राम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ द्वारा किए 32 लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन

स्व.राव श्योचंद राम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ द्वारा किए 32 लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन

निहालोठ-बुहाना : झुंझुनूं जिले के बुहाना तहसील स्थित निहालोठ ग्राम में स्व. राव श्योचंद राम की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में करीब 250 लोगों की आंखों की जांच मिश्री देवी आई हॉस्पिटल के डा. वीरेंद्र सिंह यादव की टीम द्वारा की गई थी। इनमे में से 68 लोगो को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था और उन्हे ऑपरेशन के लिए 10 जुलाई तथा 11 जुलाई का समय दिया था। आज बस द्वारा 38 लोगों को ले जाकर उनका सफल ऑपरेशन कर उन्हे वापिस बस द्वारा निहालोठ छोड़ दिया गया।बाकी लोगो को कल यानि 11 जुलाई को ले जाया जाएगा। सभी लोगो को एकत्रित कर उनके साथ एडवोकेट उमराव सिंह के छोटे भाई महिपाल सिंह यादव गए और वापिस गांव साथ आए ताकि रास्ते में किसी किस्म की परेशानी ना हो। सभी लाभार्थियों ने राव श्योचंद राम के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाते हुए ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी एडवोकेट उमराव सिंह यादव और उनके परिजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई और धन्यवाद दिया।

Related Articles