नगर परिषद के JEN ने किया वार्ड का दौरा

झुंझुनूं : झुंझुनूं के वार्ड नं 58 में गन्दे पानी की निकासी की समस्या को लेकर वार्ड वासियो द्वारा लगातार नगर परिषद को बार-बार समस्या के समाधान के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इस समस्या के समाधान के बारे में नगरपरिषद आयुक्त से बात हुई तो उन्होंने नगर परिषद के JEN को मौके पर भेजकर समस्या के समाधान के उपायों पर वार्ड वासियो से चर्चा की। JEN ने पानी निकासी के उपायो को समझकर वार्ड से सम्बंदित अन्य समस्याओं के बारे में भी बात की। वार्ड में नालिया कचरे से भरी पड़ी जबकि सफाईकर्मी के द्वारा रोज़ सफाई की जा रही है। वार्ड वासियो को कचरा को कचरापात्र में ही डालने को कहा।
वार्ड वासीयों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर नगर परिषद जल्द ही इस वार्ड में समाधान से सम्बंधित कार्य शुरू नही करते है तो वार्ड वाशियो के साथ हम सभी नगर परिषद पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे। तब तक वहां से नही उठेंगे जब तक कि हमारी समस्याओं का समाधान ना हो।