सिलावट समाज का प्रतिभा सम्मान सम्मान समारोह आयोजित, 200 प्रतिभाओं का सम्मान किया
सिलावट समाज का प्रतिभा सम्मान सम्मान समारोह आयोजित, 200 प्रतिभाओं का सम्मान किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : चेजारान मोहल्ले में स्थित कर्बला में सिलावट समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं सहित 200 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शिक्षा कैरियर के बारे में जानकारी देकर छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई की। उन्हांने कहा कि सम्मान समारोह से समाज में जागृति और बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। मनोबल बढ़ने से उनकी पढ़ाई में रुचि रहेगी। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में नई-नई प्रतिभाएं निकलकर आती हैं। जो आगे चलकर समाज, गांव, जिला, प्रदेश और देश को गौरवान्वित करती हैं।
कार्यक्रम में पार्षद भामाशाह जाकिर हुसैन चौहान, आबिद अली, इदरीश अली, खुर्शीद, रियाज गुलाब, मास्टर नौशाद अली, यूनुस अली, कासम युसुफ, सोहेल, आजम अली, मेहमूद, मुबारिक, रियाज सगीर, रशीद, लियाकत, पूर्व पार्षद सलीम, मास्टर आरिफ, मकसूद चौहान ने कार्यक्रम में सहयोग किया। इस दौरान खलील रमजान, इकरार ठेकेदार, खादिम, मास्टर जाकिर, मास्टर आसकिन, नासिर, हाफिल अब्दुल लतीफ, एडवोकेट कुर्बान अली, पार्षद प्रतिनिधि इलियास, मास्टर मुबारिक अली सहित सिलावट समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।