अम्बेडकर पार्क झुंझुनूं में मंत्री दिलावर ने किया पौधारोपण
अम्बेडकर पार्क झुंझुनूं में मंत्री दिलावर ने किया पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : अम्बेडकर पार्क झुंझुनूं में बुधवार को मदन दिलावर, शिक्षा व पंचायती राज मंत्री, राजस्थान सरकार के झुंझुनूं आगमन पर अनुसूचित जाति समाज के विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी ने माल्यार्पण कर मंत्री का स्वागत किया। मोतीलाल आलडिया व अजय काला ने पुष्प गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। पवन आलड़िया जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान एससी/एसटी/ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ झुंझुनूं ने मंत्री को उनका पोट्रेट भेंट किया।
मंत्री दिलावर ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चरणों में पुष्प अर्पित किए ओर पार्क में एक अशोक का पौधा भी लगाया। इस अवसर पर अजाक और संयुक्त महासंघ संगठन कि तरफ़ से अधिकारियों/कर्मचारियों कि विभिन्न मांगो के लिए ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर नानुराम, महाप्रबंधक DIC चूरू, नरेन्द्र कुमार सानेल, सहायक लेखाधिकारी-1, शिशुपाल सिरोहा, सहायक लेखाअधिकारी, भंवर जाग्रत, वरिष्ठ लेखाधिकारी, रूरसिंह, प्रवक्ता, इंदराज पुनिया, सेवानिवृत, प्रधानाध्यापक, नरेश बड़वर वारिसपुरा, अनिल कुमार, सुनील कुमार गोठवाल , विनोद कुमार लोहिया, प्रधानाचार्य, बलवीर दूधवाल, अमित बराला, मुकेश महरिया, रामवतार मीणा , रजत चौधरी, सुमेर शास्त्री राकेश महरिया, राजेश लोधीपुरा, मोहसिन खान, फरमान अली अजीत, सुमेर शास्त्री, संदीप तवर, हेमन्त आलडिया, प्रदीप, विक्की, धर्मेंद्र व बाबूलाल सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।